कानून के मंदिर में सरेआम आरोपी की हत्या, नहीं बचा पाई पुलिस

Firing in chhindwara district court, man shot in police custody
कानून के मंदिर में सरेआम आरोपी की हत्या, नहीं बचा पाई पुलिस
कानून के मंदिर में सरेआम आरोपी की हत्या, नहीं बचा पाई पुलिस

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिला कोर्ट में सरेआम तीन बदमाशों ने पुलिस के सामने ही शुक्रवार को पेशी पर लाए गए आरोपी इकलाख कुरैशी की गोली मारकर हत्या कर दी। कोर्ट परिसर में घुस आए 3 बदमाशों ने पुलिस के सामने ही अंधाधुंध फायरिंग की। एक गोली इकलाख की गर्दन और दो सीने में लगी। खून से सनी हालत में आरोपी इकलाख को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों के मृत घोषित कर दिया। वारदात के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार हत्या के प्रयास के एक मामले में आरोपी इकलाख तीन माह से जेल में बंद था। शुक्रवार को इसी मामले में चालान पेश होना था। पेशी पर आरोपी को पुलिस सुरक्षा में कोर्ट के पिछले गेट से प्रथम व्यवहार जस्टिस की कोर्ट में ले जाया जा रहा था। तभी गेट के ठीक सामने तीन बदमाशों ने आरोपी इकलाख पर दनादन चार फायर कर दिए। 

मौके पर पकड़ाए तीनों आरोपी

पेशी पर आए इकलाख पर आरोपी प्रशांत साहू ने गोलियां दागी। वहीं हथियारों से लैस राजा कहार और आकाश बैस भी उसके साथ मौके पर मौजूद थे।

शहर में तनाव की स्थिति

इधर घटना की खबर फैलते ही शहर में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। एक समुदाय विशेष के लोगों ने दुकानें बंद करा दीं। सभी जिला अस्पताल में इकट्ठा हो गए। यहां उसके परिजनों समेत समुदाय के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए। लोग इतने आक्रोशित थे कि अस्पताल में तोडफ़ोड़ भी कर दी, जिन्हें नियंत्रित करने पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

इकलाख और नरेंद्र के बीच पुरानी रंजिश 

इकलाख और नरेंद्र पटेल के गुटों में वर्ष 2009-10 से तनातनी चली आ रही है। मारपीट की घटनाओं से शुरू हुई दोनों गुटों के बीच तकरार में कई बार टकराव की स्थिति बन चुकी है। इससे पहले मृतक इकलाख कुरैशी ने 5 मई को अपने अन्य साथियों के साथ शिवसेना नेता नरेंद्र पटेल पर जानलेवा हमला किया था। उस दौरान मौके पर ही पुलिस ने इकलाख को गिरफ्तार कर लिया था।

Created On :   4 Aug 2017 5:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story