नौकरी से निकालने पर दवा व्यापारी पर की थी फायरिंग 

Firing of a drug dealer was fired upon being fired
नौकरी से निकालने पर दवा व्यापारी पर की थी फायरिंग 
नौकरी से निकालने पर दवा व्यापारी पर की थी फायरिंग 


डिजिटल डेस्क जबलपुर। यादव कॉलोनी पुलिस चौकी क्षेत्र मेंं डॉ. रोमा चटर्जी की गली के पास विगत 8 दिसम्बर की रात्रि 11 बजे के करीब दवा व्यवसायी पर फायरिंग करने वाले आरोपियों की पहचान कर ली गई है। हमले में 4 आरोपी शामिल थे, इनमें से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जाँच में पता चला कि व्यापारी की दवा दुकान में नौकरी करने वाले एक युवक को नौकरी से निकाले जाने के कारण उसने वारदात को अंजाम दिया था।  
सूत्रों के अनुसार यादव कॉलोनी निवासी नीरज साहू की दवा दुकान है। वह घटना दिनांक को दुकान बंद कर घर लौट रहा था। रास्ते में उस पर 4 अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया था। इस मामले की जाँच के दौरान घायल नीरज साहू से पूछताछ की जाने पर उसने बताया कि उसकी दुकान में अक्कू उर्फ निखिल पसाना नाम का लड़का काम करता था, जिसने दुकान से 50 हजार की हेराफेरी की थी, जिसके लिए उसे दुकान से निकाल दिया था। वह दुकान में दोबारा काम करने के लिए दबाव बना रहा था और मोबाइल व व्हाट्सएप पर धमकी दे रहा था। हमला करने वालों में अक्कू भी शामिल था। उसने अपनी साथी की मदद से हमला किया था।

Created On :   15 Dec 2019 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story