पहले कोयला परिवहन अब थर्ड लाइन विद्युतीकरण के नाम पर रद्द की जा रही ट्रेनें, नागरिकों ने कहा- समझ से परे है जनप्रतिनिधियों का रवैया

First coal transport, now trains are being canceled in the name of third line electrification
पहले कोयला परिवहन अब थर्ड लाइन विद्युतीकरण के नाम पर रद्द की जा रही ट्रेनें, नागरिकों ने कहा- समझ से परे है जनप्रतिनिधियों का रवैया
शहडोल पहले कोयला परिवहन अब थर्ड लाइन विद्युतीकरण के नाम पर रद्द की जा रही ट्रेनें, नागरिकों ने कहा- समझ से परे है जनप्रतिनिधियों का रवैया

डिजिटल डेस्क, शहडोल। । जबलपुर से चलकर अंबिकापुर तक जाने वाली 11265 एक्सप्रेस को रेलवे प्रबंधन ने 9 से 15 जुलाई तक फिर से रद्द करने का निर्णय लिया है। यह एक्सप्रेस ट्रेन इससे पहले 28 मार्च से लगातार तीन माह से ज्यादा समय से रद्द है। शहडोल संभाग से गुजरने वाली ज्यादातर यात्री ट्रेनों को रद्द करने से परेशान हैं। यात्रियों का कहना है कि रेलवे प्रबंधन इन ट्रेनों को हमेशा के लिए ही बंद कर तो ट्रेन के कभी चलने की उम्मीद ही समाप्त हो जाए। रेलवे बोर्ड द्वारा बिलासपुर से कटनी के बीच चलने वाले महत्वपूर्ण ट्रेनों को लगातार रद्द की जा रही है। इससे परेशान अंचल के नागरिकों ने कहा कि जन सुविधाओं के लिहाज से जरूरी ट्रेनों को रद्द करने के विरोध में जनप्रतिनिधियों का रवैया समझ से परे है। रेलवे की मनमानी से आमजन प्रतिदिन परेशान हो रहे हैं और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि समस्या को लेकर सामने नहीं आ रहे हैं।
रेलवे बोर्ड ने अंचल से गुजरने वाली इन ट्रेनों को किया रद्द
शहडोल व समीपी जिलों से गुजरने वाली जिन ट्रेनों को रेलवे बोर्ड द्वारा रद्द किया गया है। उनमें 10 से 16 जुलाई तक 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 9 से 15 जुलाई तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, 10 से 16 जुलाई तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, 9 से 15 जुलाई तक 11265 जबलपुर-अंबिकापुर, 10 से 16 जुलाई तक 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस, 13 जुलाई को 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस, 14 जुलाई को 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस, 11 व 12 जुलाई को 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस, 14 एवं 16 जुलाई को 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस के साथ ही 10 से 16 जुलाई तक गाड़ी संख्या 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल शामिल है।

Created On :   7 July 2022 9:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story