- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- वर्धा में पहली बार हुई कॉक्लियर...
वर्धा में पहली बार हुई कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी
डिजिटल डेस्क, वर्धा. जन्म से ही कर्णबधिर रहे मरीजों के लिए अत्यंत महत्व की और जीवन में परिवर्तन लाने वाली कॉॅक्लियर इम्प्लांट सर्जरी सावंगी के आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्पताल के कान, नाक व गला रोग विभाग में की गयी। वर्धा में पहली बार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत यह नि:शुल्क शल्यक्रिया की गयी। मुंबई के वरिष्ठ कॉक्लियर इम्प्लांट शल्य चिकित्सक, पद्मश्री डॉ. मिलिंद किर्तने ने यह शल्यक्रिया कर, इस शल्यरक्रिया के उपलक्ष्य में सावंगी अस्पताल के कॉक्लियर इम्प्लांट प्रोग्राम शुरू किया गया है। इस शल्यक्रिया के पूर्व अस्पताल के हिप्पोक्रेटस सभागार में आयाेजित अभ्यास सत्र में करीब 3 हजार शल्यक्रिया का अनुभव रहे डॉ. मिलिंद किर्तने ने कॉक्लियर इम्प्लांट के तकनीक और उपयोगिता के बारे में बताया। शासकीय यंत्रणा द्वारा इस शल्यक्रिया का नि:शुल्क लाभ मरीजों को मिलने पर भी शस्त्रक्रिया के बाद आने वाले औषधोपचार का खर्च, मरीज की देखभाल, स्पीच थेरपी का सातत्य इन सभी बातंे मरीज के वाणी विकसित करने के लिए महत्व की रहने से मरीज के परिवार तथा सरकारी व निजी संस्थानों ने विशेष ध्यान देने की आवश्यकताा होने का डॉ. किर्तने ने बताया। इस सत्र का उद्घाटन जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सचिन ओम्बासे ने किया।
इस समय ससावंगी अस्पताल के विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ. अभ्युदय मेघे, मुख्य वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. चंद्रशेखर महाकालकर की प्रमुख उपस्थिति थी। कार्यक्रम की प्रास्ताविक कान, नाक व गलारोग विभाग प्रमुख डॉ. प्रसाद देशमुख ने की। संचालन डॉ. सागर गौरकर व डॉ. वैदेही हांडे ने की तथा आभार डॉ. श्रद्धा जैन ने माना। इस सत्र के बाद सावंगी अस्पताल के आधुनिक शस्त्रक्रिया गृह में डॉ. मिलिंद किर्तने के मार्गदर्शन में दो बालकों के कॉक्लियर इम्प्लांट शल्यक्रिया की गयी।
शस्त्रक्रिया टीम में बधिरीकरण तज्ञ डॉ. सेन, डॉ. निखिल भालेराव, डॉ. प्रसाद देशमुख, डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. चंद्रवीर सिंग, डॉ. सागर गौरकर, डॉ. आशिष दिसवाल, डॉ. आदित्यरंजनन, डॉ. अर्जुन पानीकर, प्रीयता नाईक, किरण कांबले, डॉ. सना परवीन, डॉ. अजिंक्य सांडमारे, डॉ. फराह खान, डॉ. सोनू, डॉ. वैदेही हांडे, डॉ. मनीषा दरा, डॉ. मिथुला मुरली, सुजाता वाघमारे, राहुल खंते, विनोद ठवरे, कामिनी मून, अश्विनी कांबले, नंदीनी कांबले, निशा गणवीर, अनूप पुनवटकर, आशिष भेंडे का प्रत्यक्ष सहभाग था।
Created On :   29 March 2022 7:49 PM IST