पन्ना टाईगर रिजर्व में कैनाइन डिस्टेम्पर टीकाकरण की प्रथम डोज लगाने का कार्य पूर्ण

First dose of canine distemper vaccination completed in Panna Tiger Reserve
पन्ना टाईगर रिजर्व में कैनाइन डिस्टेम्पर टीकाकरण की प्रथम डोज लगाने का कार्य पूर्ण
पन्ना पन्ना टाईगर रिजर्व में कैनाइन डिस्टेम्पर टीकाकरण की प्रथम डोज लगाने का कार्य पूर्ण

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वन्यप्राणियों में रेवीज वायरस की रोकथाम हेतु पन्ना टाईगर रिजर्व की सीमा पर स्थित १४ ग्रामों के ६७५ पालूतू कुत्तों में दिनांक ०७ जनवरी २०२२ से ०१ फरवरी २०२२ तक कैनाइन डिस्टेम्पर टीकाकरण की प्रथम डोज लगाने का कार्य किया जा चुका है। तत्पश्चात बूस्टर डोज लगाने का कार्य दिनांक ०२ फरवरी २०२२ से प्रारंभ किया गया है जो माह फरवरी में पूर्ण कर लिया जावेगा। पन्ना टाईगर रिजर्व के कोर एवं बफर क्षेत्र की सीमा एवं बफर क्षेत्र के अंदर स्थित ग्रामों के लगभग ५००० कुत्तों में टीकाकरण का कार्य प्रस्तावित है। पन्ना टाईगर रिजर्व के कोर एवं बफर क्षेत्र की सीमा एवं बफर क्षेत्र के अंदर स्थित ग्रामों के मवेशियों में टीकाकरण का मुख्य उद्देश्य जंगली जानवरों में मवेशियों से होने वाली बीमारियों की रोकथाम है। दिनांक ०१ फरवरी २०२२ की स्थिति में १२ ग्रामों के कुल ४६२३ मवेशियों में टीकाकरण का कार्य किया जा चुका है। टीकाकरण का कार्य पन्ना टाईगर रिजर्व की सीमा एवं बफर क्षेत्र के अंदर कुल ७९ ग्रामों के मवेशियों में टीकाकरण किया जाना प्रस्तावित है। 
 

Created On :   2 Feb 2022 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story