- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- पहले बिना अनुमति बैंक खाता संचालन...
पहले बिना अनुमति बैंक खाता संचालन कराया फिर शासकीय कोष में नहीं जमा कराई ब्याज की राशि
सहायक संचालक को आरोप पत्र जारी
डिजिटल डेस्क शहडोल । कमिश्नर नरेश पाल द्वारा सहायक संचालक आदिम जाति विकास शहडोल डॉ. प्रयास कुमार प्रकाश को वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों की जांच के बाद विभागीय जांच संस्थित किए जाने हेतु आरोप पत्र जारी किया गया है।
आरोप पत्र में कमिश्नर द्वारा लिखित प्रतिवाद 15 दिवसों के अंदर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने हेतु कहा गया है। आरोप पत्र में कहा गया है कि डॉ. प्रयास द्वारा सहायक परियोजना प्रशासक आदिवासी विकास शहडोल के प्रभार में रहते हुए मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा भुईबांध में वित्त विभाग की बिना अनुमति के बैंक खाता का संचालन कर अर्जित ब्याज की राशि शासकीय कोष में जमा नही की गई। बैगा बेरोजगार युवको को कौशल उन्नयन के प्रशिक्षण कराएं बिना रूपये 27.40 लाख का व्यय किया गया। आदिवासी विकास परियोजना से स्वीकृत स्व रोजगार मूलक योजनान्तर्गत रूपये 254.14 लाख आहरित कर उक्त राशि का समायोजन नहीं किया गया। इसी प्रकार बैगा सामाज के शोध के लिए 4.15 लाख रूपये आंवटित राशि का अभिलेख व्हाउचर प्रस्तुत नही किये गए। इसके अलावा अन्य आरोप भी तय किये गए है। कमिश्नर द्वारा सहायक संचालक की गंभीर शिकायते प्राप्त होने के बाद जांच कराई गई। उनके परियोजना अधिकारी के कार्यकाल के दौरान आर्थिक अनियमितताएं की गई थी। जिनका उल्लेख महालेखाकार के ऑडिट रिपोर्ट में महालेखाकार द्वारा दर्शाया गया है। उक्त अनियमितताओं की विस्तृत जांच उपायुक्त आदिम जाति कल्याण जिला कोषालय अधिकारी एवं लेखा अधिकारी जिला पंचायत से कराई गई।
Created On :   18 Nov 2020 7:03 PM IST