- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पहले डिवाइडर पर लगाए, अब मलबा डालकर...
पहले डिवाइडर पर लगाए, अब मलबा डालकर दफन कर रहे
डिजिटल डेस्क, नागपुर. बढ़ते तापमान को कुछ हद तक नियंत्रित करने के लिए सालभर शहर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। एक ओर हरियाली कायम रaखने की जद्दोजहद शुरू थी, तो दूसरी ओर पेड़ों की कटाई से हो रहे नुकसान को कम करने के लिए सड़कों के बीच डिवायडरों में कई पौधे लगाए गए। अब इन डिवाइडरों में मलबा डालकर पौधों को दफन किया जा रहा है। नंदनवन के हसनबाग इलाके में पिछले लगभग 1 माह से पौधों की हत्या का सिलसिला शुरू है। मनपा के आला-अधिकारी भी इस मामले में आंखंे मूंदे नजर आ रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि मनपा द्वारा इस इलाके में गटर लाइन बिछाने का ठेका जिस ठेकेदार को दिया गया, वहीं डिवाइडरों के बीच लहलहाते पौधांे पर मिट्टी डालकर उन्हें दफन कर रहा है, रोजाना कई ट्रक मलबा डिवाइडर में भरे जाने से अब तक 100 से अधिक पौधे जमींदोज हो चुके हैं।
कुछ पौधे अब भी हरे-भरे : रोजाना डाले जा रहे मलबे के ढेर में दबकर अब तक कई पौधों का वजूद ही समाप्त हो गया है जबकि अब भी कुछ हरे-भरे पौधे मलबे के ढेर के नीचे से झांकते नजर आ रहे हैं। इस मामले में ठेका कंपनी के एक अधिकारी ने सफाई देते हुए कहा कि मलबा सड़क के किनारे डाला जा रहा है। पौधे दफन होने की बात से इनकार करते हुए इस अधिकारी ने बताया कि गटरलाइन बिछाने के दौरान पूरी तरह से एहतियात बरत रहे हैं।
बरसों पुरानी गटर लाइन बदली जा रही है
हरीश डिकोंडवार के मुताबिक नंदनवन, हसनबाग, एमआईजी कॉलोनी, एलआईजी काॅलोनी व आसपास के इलाकों की बरसों पुरानी गटर लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। तत्कालीन निगमायुक्त तुकाराम मंुढे द्वारा इन इलाकों की गटर लाइन बदलने के लिए तकरीबन 22 करोड़ का प्रावधान किया। इस रकम से जोन क्र. 1, 3, 4 व 5 में गटर लाइन बदलने का काम शुरू है। हसनबाग परिसर में पिछले एक माह से गटर लाइन बिछाने का काम शुरू है। इस कार्य के दौरान डिवाइडरों में लगे पेड़-पौधों का ध्यान रखा जा रहा है।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें
तानाजी वनवे के मुताबिक गटर लाइन निर्माण के दौरान यदि पौधों को क्षति पहुंचाई जा रही है, तो इसके लिए दोषी ठेकेदार के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए। मैं जल्द ही घटनास्थल का दौरा कर हकीकत जानने का प्रयास करूंगा।
पेड़-पौधों को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं
मनीष भोयर, साइट इंजीनियर, राजश्री इंजीनियरिंग के मुताबिक गटर लाइन निर्माण कार्य के दौरान हसनबाग परिसर में डिवायडर में उगे पौधों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। हम मलबा सड़क के किनारे डाल रहे हैं।
Created On :   26 May 2022 6:36 PM IST