संतरानगरी में बनेगा देश का पहला श्री अग्रसेन महाराज-माधवी द्वार

First Shree Agrasen-Madhvi gate to be built in the Orange city
संतरानगरी में बनेगा देश का पहला श्री अग्रसेन महाराज-माधवी द्वार
संतरानगरी में बनेगा देश का पहला श्री अग्रसेन महाराज-माधवी द्वार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संतरानगरी में देश का पहला श्री अग्रसेन महाराज माधवी द्वार बनने जा रहा है। अग्रवाल समाज के जनक श्री अग्रसेन महाराज तथा महारानी माधवी के नाम पर देश का पहला श्री अग्रसेन महाराज-माधवी द्वार का निर्माण संतरानगरी में शीघ्र किया जाएगा। श्री अग्रसेन मंडल की ओर से बनाए जाने वाले श्री अग्रसेन महाराज-माधवी द्वार का मुख्य आकर्षण राजस्थानी संस्कृति की झलक होगी।  

श्री अग्रसेन मंडल के महासचिव प्रकाश मेहाडिया ने बताया कि द्वार के निर्माण के लिए राजस्थान से लाल पत्थर लाया जाएगा। राजस्थानी कलाकारों द्वारा पत्थरों पर नक्काशी की जाएगी। राजस्थानी संस्कृति को पत्थरों पर उकेरा जाएगा। श्री अग्रसेन महाराज-माधवी द्वार के नक्शे को सभी संबंधित विभागों की अनुमति मिल चुकी है। इसके लिए मनीष मेहाडिया ने विशेष प्रयास किए। द्वार के नक्शे का लोकार्पण माधवी मंच के रिमझिम सावन मेले में किया गया।

इस अवसर पर मंडल के उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल प्रमुखता से उपस्थित थे। मंडल की अध्यक्ष उर्मिला अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हजारीलाल अग्रवाल, एड. जगदीश अग्रवाल, रामानंद अग्रवाल, कैलाश जोगानी, अभय अग्रवाल सहित कार्यकारिणी सदस्य द्वार निर्माण में सहयोग कर रहे हैं।

 

Created On :   7 Aug 2018 6:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story