पहले चोरी किया मोबाइल, फिर फोन-पे से निकाल लिए रुपए

First stolen mobile, then money withdrawn from phone-pay
पहले चोरी किया मोबाइल, फिर फोन-पे से निकाल लिए रुपए
लगाया चूना पहले चोरी किया मोबाइल, फिर फोन-पे से निकाल लिए रुपए

डिजिटल डेस्क, नागपुर. चोरी का एक अनोखा मामला उजागर हुआ है। पहले व्यक्ति का मोबाइल चोरी िकया गया और फिर फोन-पे के जरिए उसके खाते से रकम निकाल ली गई। आरोपी के खिलाफ हिंगना थाने में प्रकरण दर्ज िकया गया है, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं िमला है। पुलिस का दावा है कि किसी परिचित व्यक्ति ने ही चोरी को अंजाम दिया है, िजसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। हिंगना तहसील के गवसी माणापुर निवासी विजय कुमार प्रदीप कुमार सिंह (32) िकसी कंपनी में सुरक्षा रक्षक है। अपने भाई के साथ वह झुग्गी बनाकर रहता है। 15 से 19 जुलाई के बीच उसका मोबाइल चोरी हो गया। उसके मोबाइल में लॉक सिस्टम एक्टिव नहीं था, जिसके चलते िकसी ने मोबाइल चोरी कर उसमें दर्ज पीन कोड का पता िकया और फोन-पे के जरिए उसके खाते से 1 लाख 22 हजार रुपए किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर लिया। 19 तारीख को जब वह बैंक में रुपए जमा कराने गया, तो खाते में जमा रकम कम दिखी, िजससे घटना का खुलासा हुआ। 

शादी के लिए जमा की थी रकम : विजय कुमार और उसके भाई की शादी होना बाकी है। इसके लिए उसने अपने वेतन से पैसे बचाकर जमा किया था, जिसे किसी शातिर दिमाग व्यक्ति ने चुरा लिया। सहायक पुलिस निरीक्षक तेलरांधे ने बताया कि घटना के पीछे विजय कुमार के िकसी परिचित व्यक्ति की लिप्तता है, िजसे यह जानकारी पहले से पता थी कि विजय कुमार के फोन का कोड नंबर उसके मोबाइल और डायरी में दर्ज है। जिस खाते में रकम ट्रासंफर हुई है, उसका ब्योरा और मोबाइल नंबर भी प्राप्त िकया जा रहा है।
 

Created On :   28 Aug 2022 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story