जूनियर डॉक्टरों पर प्राणघातक हमला करने वाले पांचों आरोपी पकड़े गए

Five accused of fatal attack on junior doctors were caught
जूनियर डॉक्टरों पर प्राणघातक हमला करने वाले पांचों आरोपी पकड़े गए
गणेश प्रतिमा ले जाते समय किया था हमला जूनियर डॉक्टरों पर प्राणघातक हमला करने वाले पांचों आरोपी पकड़े गए

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बीती राम जूनियर डॉक्टरों पर प्राणघातक हमला करने वाले पाचोंआरोपियों करे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने इस संबंध में बताया कि घटना की जानकारी लगते ही पुलिस द्वारा गठित  टीमों के द्वारा लगातार पतासाजी कर संभावित स्थानों पर दबिश देते हुए मुख्य आरोपी अजय पटेल उर्फ अज्जू पिता गोविंद पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी टेमरभीटा थाना गोरा बाजार को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करते हुए मारपीट करने वाले  अन्य साथी दुर्गेश पटेल उम्र 19 वर्ष, दीपक पटेल उम्र 20 वर्ष, अभिषेक भारती उम्र 20 वर्ष एवं एक 17 वर्षीय किशोर सभी निवासी टेमरभीटा थाना गोराबाजार को अभिरक्षा में लेते हुए पकड़ा में विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।
ये है घटना 
मेडिकल के जूनियर डॉक्टर हॉस्टल क्रमांक-3 से गणेश प्रतिमा लेकर हॉस्टल क्रमांक-1 में स्थापित करने निकले थे। उसी दौरान सड़क पर कुछ युवकों से उनका विवाद हो गया। मारपीट होने के बाद उक्त युवक उस समय तो चले गए और फिर कुछ देर बाद वापस लौटे और जूनियर डाक्टरों पर हमला बोल दिया। हमले में 4 जूनियर डाक्टरों को चाकू लगे इसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर घटना की सूचना मिलने पर देर रात पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिएि थे । इस संबंध में टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि जूनियर डॉक्टर मुकेश छाबड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे अपने साथी जूडॉ अनवेश प्रताप सिंह, हरफुल चौधरी, प्रकाश जांगड़े व अन्य के साथ गणेश प्रतिमा लेकर हॉस्टल क्रमांक एक की ओर जा रहे थे। रास्ते में अजय पटैल नामक युवक अपने कुछ साथियों को लेकर आया और किसी का नाम पूछते हुए गाली-गलौज करने लगा। वहाँ उससे विवाद होने के बाद वे लोग चले गए। जब जूडॉ प्रतिमा लेकर हॉस्टल क्रमांक-1 के मोड़ पर पहुँचे तभी 8-10 लोग वहाँ पहुँचे और जूनियर डाक्टरों पर चाकू से हमला बोल दिया। हमले में मुकेश के हाथ में बाकी के पीठ, जाँघ व कमर में चोटें आई हैं। 
           
 

Created On :   11 Sept 2021 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story