जबरन वसूली के लिए कारोबारी को अगवा करने वाले पांच गिरफ्तार, मुख्य आरोपी शिर्डी से लड़ चुका है विधानसभा चुनाव

Five arrested for kidnapping of businessman
जबरन वसूली के लिए कारोबारी को अगवा करने वाले पांच गिरफ्तार, मुख्य आरोपी शिर्डी से लड़ चुका है विधानसभा चुनाव
जबरन वसूली के लिए कारोबारी को अगवा करने वाले पांच गिरफ्तार, मुख्य आरोपी शिर्डी से लड़ चुका है विधानसभा चुनाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद मुंबई के रियल इस्टेट कारोबारी को अगवा कर जबरन वसूली के मामले में मुंबई पुुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले का मुख्य आरोपी प्रदीप सरोदे शिर्डी इलाके का कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ अहमदनगर जिले के पुलिस स्टेशनों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह शिर्डी सीट से साल 2019 का विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है जिसमें उसे 15 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। पकड़ा गया आरोपी अपना गिरोह चलाता है और इलाके में रेती माफिया के तौर पर भी कुख्यात है। इसके अलावा उसकी शिर्डी में फूल माला की दुकान भी है। मामले का खुलासा तब हुआ जब एक अज्ञात शख्स ने फोन कर कंट्रोल रूम को जानकारी दी कि दिडोशी इलाके में कुछ लोग एक मर्सिडीज कार से उतरे और एक व्यक्ति को जबरन अपने साथ बिठाकर ले गए। छानबीन में खुलासा हुआ कि जिसका अपहरण हुआ है वे रियल इस्टेट कारोबारी गिरिजाशंकर पांडेय हैं।

पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की और मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराधा शाखा भी समानांतर छानबीन में जुट गई। आरोपी पांडेय को अगवा कर पहले नाशिक ले गए फिर इगतपुरी ले जाकर उन्हें छोड़ दिया गया। छानबीन के दौरान मिले सीसीटीवी से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और मुख्य आरोपी सरोदे के साथ अपराध में शामिल आरिफ शेख, महेश कांबले, सूर्यकांत जाधव और सूरज सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया। 

 

Created On :   14 Oct 2020 8:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story