रापनि के पांच ड्राइवर निलंबित, बाढ़ के पानी से निकाली थी बसें

Five drivers of Rapani suspended, buses pulled out of flood waters
रापनि के पांच ड्राइवर निलंबित, बाढ़ के पानी से निकाली थी बसें
लापरवाही का मामला रापनि के पांच ड्राइवर निलंबित, बाढ़ के पानी से निकाली थी बसें

डिजिटल डेस्क, वर्धा. जिले के आर्वी परिसर में 3 सितंबर को हुई मूसलाधार बारिश के कारण आर्वी-तलेगांव मार्ग के वर्धमनेरी गांव समीप की बाकड़ी नदी में बाढ़ आ गई थी। नदी के पुल पर से पानी बह रहा था। इसके बाद भी यात्रियों की जान खतरे में डालकर रापनि के बस चालकों ने पुल पर से एक के बाद एक पांच बसें निकाली। इस संदर्भ में जिला आपदा प्रबंधन के कार्यकारी अधिकारी निवासी उपजिलाधिकारी अर्चना मोरे ने महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन निगम को कारण बताओ नोटिस दिया। इस कारण सोमवार 5 सितंबर की रात को आर्वी डिपो के 5 बस चालकों को निलंबित कर दिया गया। ऐसी जानकारी डिपो प्रबंधक ने दी है।
 

Created On :   6 Sept 2022 10:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story