- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- 8800 रुपए के साथ धराए पांच जुआरी...
8800 रुपए के साथ धराए पांच जुआरी ,कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क सिवनी । कोतवाली थाना क्षेत्र में दिन में ही जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों के कब्जे से ८८०० रुपए नगद भी बरामद किए गए हैं।
यह है मामला
रविवार पूर्वांन्ह साढ़े ११ बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नागपुर रोड रेल्वे फाटक के पास घसियारी मोहल्ला मे सात-आठ जुआरी हारजीत का दांव लगा रहे है। जो सूचना मिलते ही उनि दिलीप पंचेश्वर व्दारा टीम का गठन कर टीम घेराबंदी कर जुआ रेङ कार्रवाई की गई। पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे। पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर मौके से पांच जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। फङ से 8800 रुपए नगदी जब्त किए गए। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। पुलिस ने धरमेंद्र पिता चेतराम यादव (36) निवासी रानी दुर्गावती वार्ड सिवनी, मुकेश पिता रामेश्वर सनोडिया (40) निवासी बोरदई थाना डूडासिवनी, रामकुमार पिता मोजीलाल मानाठाकुर (45) निवासी तिलक वार्ड सिवनी, सतीश पिता सेवकराम चौरसिया (44) निवासी मंगलीपेठ सिवनी और विमल पिता नंदकिशोर मानाठाकुर (39) निवासी रानी दुर्गावती वार्ड को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में एसआई दिलीप पंचेश्वर, श्रीचंद मरावी, सुरेश सोनी, नितेश राजपूत, अंकित देशमुख, शिवम बघेल, मुकेश चोरिया, राजकुमार सनोडिया का योगदान रहा।
Created On :   31 Jan 2022 11:52 AM IST