- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- औरंगाबाद
- /
- तालाब के पास खेलने गईं पांच...
तालाब के पास खेलने गईं पांच बच्चियों की पानी में डूबने से मौत
डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। भोकरदन तहसील के तलेगांववाड़ी गांव में तालाब के निकट खेलने गईं दो बहनों सहित पांच लड़कियाें की डूबने से मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर सामने आई। बच्चियों की पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग उन्हें बचाने दौड़े, लेकिन तब तक पानी उन्हें खींच चुका था।पुलिस सूत्रों ने बताया कि, तलेगांववाड़ी निवासी आशुबी लतीफ पठान (6), नबीबाबी नवाज पठान (6), अल्फीदाबी गौसखां पठान (7), सानियाबी असलम पठान (6) तथा शबुबी असलम पठान (5) मंगलवार दोपहर में गांव के निकट बने तालाब के पास खेलने के लिए गई थीं। परिसर में रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण वहां मिट्टी में फिसलन थी। इसी बीच, एक लड़की का अचानक पैर फिसला और वह तालाब के पानी में जा गिरी। किनारे पर ही पानी गहरा होने से वह पानी में डूबने लगी, तो उसे बचाने के चक्कर में अन्य लड़कियां भी पानी में डूबती चली गईं। फिसलन भरी मिट्टी में वे और धंसती चली गईं। उन्होंने बचाने के लिए पुकार भी लगाई, लेकिन जब तक लोग वहां पहुंचकर उन्हें बाहर निकालते, मौत हो चुकी थी।
Created On :   23 Jun 2020 8:46 PM IST