सियार के हमले से महिला सहित पांच घायल - तीन किमी क्षेत्र में फैलाया आतंक

Five injured including woman due to jackal attack - terror spread in three km area
सियार के हमले से महिला सहित पांच घायल - तीन किमी क्षेत्र में फैलाया आतंक
सियार के हमले से महिला सहित पांच घायल - तीन किमी क्षेत्र में फैलाया आतंक

डिजिटल डेस्क परासिया/छिंदवाड़ा। पूर्व वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र छिंदवाड़ा में शामिल परासिया जपं की पंचायत फुटेरा में एक वन्य प्राणी का आतंक छाया है। दो दिनों में उसके हमले से एक महिला सहित पांच व्यक्ति घायल हुए हैं, जिसमें शिवपुरी निवासी बुजुर्ग को सबसे अधिक चोट पहुंचने पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। बुधवार शाम 5 बजे से गुरुवार सुबह तक 15 घंटे के अंदर तीन किमी क्षेत्र में उक्त सभी हमले हुए हैं। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने फुटेरा पहुंचकर जांच कार्रवाई शुरू कर दी।
हमेशा की तरह शाम को फुटेरा-बिजोरी फुल्ला मार्ग पर सैर के लिए निकले शिवपुरी निवासी और सेवानिवृत्त वेकोलिकर्मी 70 वर्षीय लालजी साहू पर किसी सियार ने हमला कर चेहरे, हाथ और पैर पर कई जगह काटकर लहूलुहान कर दिया। मदद के लिए पुकार लगाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे युवाओं ने दौड़कर उन्हें बचाया और शिवपुरी पहुंचाया, जहां से परिजन उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। इस घटना के लगभग दो घंटे बाद फुटेरा बस्ती के एक घर में घुसकर सियार ने 60 वर्षीय शांता सूर्यवंशी पति स्व. मिर्जन लाल पर हमला किया। चीख पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों के आने पर उक्त वन्य प्राणी बाहर भाग गया। बिजोरी फुटेरा मार्ग के बीच तिराहा में स्थित अपनी बारबर शॉप को बंद कर कुछ दूरी तक ही पहुंचे 52 वर्षीय कुंदर बंदेवार पर रात 8 बजे के दरमियान वन्य प्राणी ने हमला किया। कुछ समय बाद बिजोरी फुल्ला के छापर बर्रारा मंजरा टोला निवासी 33 वर्षीय परवीन पिता महतू भलावी पर हमला हुआ, जब वो प्रसाधन के लिए अपने घर से बाहर निकले। वहीं गुरुवार सुबह अपने खेत की निगरानी करने पहुंचे अशोक साहू पर भी वन्य प्राणी द्वारा हमला किया गया।
इनका कहना है
वन्य प्राणी के हमले से घायल बुजुर्गों को उनके परिजनों और स्थानीय लोगों ने तत्काल उपाचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे और वन विभाग को सूचित किया। गुरुवार सुबह स्थल निरीक्षण करने पहुंची वन विभाग की टीम अब उक्त वन्य प्राणी की पहचान सुनिश्चित कर रही है।
-कमलेश साहू, पंचायत कर्मी फुटेरा
 वन्य प्राणी का हमला प्रभावित पंचायत फुटेरा सहित आसपास के पंचायत क्षेत्रों में डोंढ़ी पिटवाकर लोगों को सचेत कर रहे हैं। लोगों को शाम और सुबह अकेले बाहर नहीं रहने निर्देशित कर रहे हैं। वनविभाग को भी घटना से अवगत कराया गया है।
-मनोज कुमार प्रजापति, एसडीएम परासिया
फुटेरा में बीघा (सियार) ने लोगो पर हमला किया है। चार लोग घायल हुए है जिनका उपचार चल रहा है।
-एसके राजपूत, रेंजर छिंदवाड़ा
 

Created On :   5 Aug 2021 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story