सड़क हादसों में पांच की मौत, 25 घायल

Five killed, 25 injured in road accidents
सड़क हादसों में पांच की मौत, 25 घायल
सड़क हादसों में पांच की मौत, 25 घायल



- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, एक मृत
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में शनिवार रात से रविवार सुबह के बीच हुए सड़क हादसों में पांच लोगों की जान चली गई। उमरानाला चौकी क्षेत्र के भांडखापा और बीसापुर के बीच शनिवार रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। घायलों को कार का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया। गंभीर रुप से घायल दो युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने इनमें से एक घायल को मृत घोषित कर दिया। वहीं चार अन्य घटनाओं में चार लोगों की जान चली गई। इसके अलावा छटवां सड़क हादसा बटकाखापा थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन पलट गया। इस हादसे में 25 मजदूरों को चोट आई है।  
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि शनिवार को भांडखापा में शादी समारोह का आयोजन था। रात लगभग दस बजे उभेगांव निवासी 22 वर्षीय दीपक पिता संतोष चौरे और कुकड़ाकिरार निवासी 25 वर्षीय अजय पिता सरमन चौरे कार से वापस उभेगांव लौट रहे थे। भांडखापा से बीसापुर के बीच उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। कार का दरवाजा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने दीपक चौरे को मृत घोषित कर दिया। वहीं अजय का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
ट्रक ने युवक को रौंदा, परिजनों ने किया हंगामा-
दमुआ में शनिवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंद दिया। युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजन व क्षेत्रीय लोगों ने थाने पहुंचकर लापरवाह ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया। आक्रोशित लोगों को समझाइश देकर पुलिस ने मामला शांत कराया।
पुलिस ने बताया कि वार्ड नम्बर 15 निवासी 35 वर्षीय सोनू पिता असरू कहार शनिवार रात लगभग 11.30 बजे मजदूरी कर वापस घर लौट रहा था। इंदौर से छिंदवाड़ा की ओर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ईदगाह पुल के समीप सोनू को टक्कर मार दी। ट्रक की चपेट में आए युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजन व मोहल्ले के लोगों ने थाना पहुंचकर हंगामा मचाया और त्वरित कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत कराया और आरोपी ट्रक चालक मुकेश यदुवंशी के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है।
ट्रैक्टर से गिरा युवक, मौके पर मौत-
देहात थाना क्षेत्र के कुंडाली बाइपास पर शनिवार देर रात चलते ट्रैक्टर से एक युवक गिर गया। युवक के ऊपर से टायर निकलने से उसकी मौके पर मौत हो गई। थाना प्रभारी महेन्द्र भगत ने बताया कि खिरसाडोह निवासी 20 वर्षीय मनीष पिता प्रताप उईके शनिवार को अन्य युवकों के साथ ट्रैक्टर में ईंट लेकर छिंदवाड़ा आया था। रात लगभग 12.30 बजे ईंट खाली कर वे ट्रैक्टर से वापस लौट रहे थे। ट्रैक्टर में सामने बैठा मनीष अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। मनीष के ऊपर से ट्रैक्टर का टायर निकल गया। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई।   
तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा-
चौरई थाना क्षेत्र के नवेगांव के समीप शनिवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक राहगीर को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में लगभग 40 से 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा, 25 घायल-
बटकाखापा थाना क्षेत्र के घोघरीघाट पर रविवार सुबह मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलट गया। हादसे में वाहन सवार 25 मजदूरों को चोटें आई है। पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह घोघरीघाट से 25 मजदूर पिकअप में सवार होकर होशंगाबाद के पिपरिया धान के खेतों में मजदूरी करने जा रहे थे। घाट पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। सभी घायलों को छिंदी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
टहलने निकली महिला सड़क पर गिरी, मौत-
जुन्नारदेव के ग्राम माजरी निवासी 55 वर्षीय गंगाबाई पति मोहन यादव रविवार सुबह टहलने निकली थी। इस दौरान गंगाबाई सड़क पर गिर गई थी। जिसकी वजह से उसे चोट आई थी। परिजनों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

 

Created On :   4 July 2021 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story