- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- टीकाकरण केन्द्र में पदस्थ एएनएम...
टीकाकरण केन्द्र में पदस्थ एएनएम समेत पांच की मौत - 30 नए कोरोना संक्रमित मिले

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल के टीकाकरण केन्द्र में कार्यरत एक एएनएम की शुक्रवार दोपहर को भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा कोविड यूनिट में भर्ती दो मरीज व प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे दो मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं सिम्स लैब से जारी रिपोर्ट में शुक्रवार को 30 नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें शहर के 18 पॉजिटिव मरीज है। इन संक्रमितों को मिलाकर जिले में अब 1473 कोरोना पॉजिटिव हो गए है। वहीं जिला अस्पताल में भर्ती 55 और पांढुर्ना कोविड सेंटर से 9 मरीज स्वस्थ हुए है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जिला अस्पताल के टीकाकरण केन्द्र में कार्यरत एएनएम की भोपाल के अस्पताल में मृत्यु हो गई। वहीं जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में से चांदामेटा की एक 34 वर्षीय महिला, पांढुर्ना के घनपेठ वार्ड निवासी 62 वर्षीय एक बुजुर्ग, निजी अस्पताल में इलाज के दौरान चंदनगांव पचमढ़ीढाना निवासी 59 वर्षीय बुजुर्ग और परासिया निवासी 59 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत नगर निगम की टीम ने मृतकों का अंतिम संस्कार कराया है।
शहर में यहां मिले संक्रमित-
शुक्रवार को मिले 30 संक्रमितों में 18 शहर के है। इनमें पाटनी चौक क्षेत्र की वृद्धा, गुलाबरा गली नम्बर 14 से एक, शिवम सुन्दरम कॉलोनी से एक, ईशा नगर परतला से एक, पावर हाउस चंदनगांव से एक, खान कॉलोनी से एक, छोटी बाजार से एक, शनिचरा बाजार से एक डॉक्टर, सर्वोत्तम नगर परतला से एक, पुराना नरसिंहपुर नाका से दो, श्रीराम कॉलोनी से एक, चूना गली छोटी बाजार से वृद्धा समेत दो, गुलाबरा गली नम्बर 15 से एक, ढीमरी मोहल्ला से एक, नई आबादी से एक और त्रिलोकी नगर से एक पॉजिटिव आया है। वहीं पांढुर्ना की एक शिक्षक दंपती की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
आइसोलेशन वार्ड में मनाया पॉजिटिव युवक का जन्मदिन
जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव युवक का 2 अक्टूबर को जन्म दिन था। युवक को परिवार की कमी महसूस न हो और उसका मनोबल बढ़ाने वार्ड इंचार्ज संगीता गीडियन और स्टाफ ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जन्मदिन की सप्राइज पार्टी रखी थी। दोपहर को अपने जन्मदिन पर वार्ड में अचानक केक देखकर युवक भावुक हो गया। इस दौरान अन्य मरीज व स्टाफ मौजूद था। इसके अलावा अस्पताल से स्वस्थ होकर लौटे मरीजों को तुलसी का पौधा देकर इंचार्ज सिस्टर द्वारा विदाई दी गई।
Created On :   3 Oct 2020 6:22 PM IST