चार सड़क हादसों में पांच ने गंवाई जान - बिछुआ में चार और कुंडीपुरा में एक दुर्घटना

Five lost their lives in four road accidents - four in Bichua and one accident in Kundipura
 चार सड़क हादसों में पांच ने गंवाई जान - बिछुआ में चार और कुंडीपुरा में एक दुर्घटना
 चार सड़क हादसों में पांच ने गंवाई जान - बिछुआ में चार और कुंडीपुरा में एक दुर्घटना

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। बिछुआ और कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार को चार अलग-अलग सड़क हादसें सामने आए। हादसों में पांच लोगों ने अपनी जान गंवा दी। अकेले बिछुआ थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह से देर शाम तक तीन सड़क दुर्घटनाएं हुई। इन हादसों मेें चार लोगों की जान चली गई। वहीं सिवनी रोड स्थित जयदेव लॉन के समीप सोमवार शाम तेज रफ्तार कार ने राहगीर को टक्कर मार दी। घायल को जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामलों को जांच में लिया है।
पहली घटना... आयशर ट्रक से टकराया बाइक सवार, मौत-
बिछुआ थाना क्षेत्र के ग्राम अकलमा के समीप सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी। हादसे में गंभीर घायल युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अकलमा और खमरा के बीच पिपरियाकला निवासी 22 वर्षीय अबरार पिता रहमान की बाइक को आयशर ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में अबरार की मौत हो गई।
दूसरी घटना- बाइक फिसली, एक युवक की मौत
बिछुआ थाना क्षेत्र के सांबरबोह के समीप सोमवार सुबह लगभग दस बजे बाइक फिसलने से घायल दो युवकों में से एक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के देवलापार स्थित पिपरिया निवासी 30 वर्षीय राजेश पिता गोपीचंद डोंगरे और महेन्द्र ग्राम कुरई एक दोस्त के घर किसी कार्यक्रम में आए थे। यहां से वे बाइक से बिछुआ जा रहे थे। सांबरबोह के समीप उनकी बाइक फिसल गई। हादसे में घायल राजेश डोंगरे की मौत हो गई।
तीसरी घटना- हादसे में घायल दो लोगों की मौत-
बिछुआ में तीसरा सड़क हादसा सोमवार शाम को ग्राम लोहारबतरी के समीप हुआ। एक मोड़ पर बाइक फिसलने से एक बुजुर्ग और एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि नजरपुर निवासी 22 वर्षीय श्रवण पिता गेंदलाल इवनाती और 58 वर्षीय गुलाब पिता फागू पवार बाइक से बिछुआ से लोहारबतरी जा रहे थे। रास्ते में एक मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में गंभीर रुप से घायल गुलाब और श्रवण की मौके पर मौत हो गई।
चौथी घटना- तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, मौत-
सिवनी रोड स्थित जयदेव लॉन के समीप सोमवार शाम लगभग 6.30 बजे तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक शख्स को टक्कर मार दी। हादसे में घायल की मौत हो गई। कुंडीपुरा पुलिस ने बताया कि केरल के तिरुवनंतपुरम निवासी 56 वर्षीय शशि जे पिता जोसफ हाल में सिवनी में रहता था। शशि जे छिंदवाड़ा से मंडला के बीच बिछाई जा रही रेल लाइन के चल रहे विद्युतीकरण कार्य का सुपरवाइजर था। सोमवार को छिंदवाड़ा में कार्य खत्म कर वह अपने साथियों के साथ सिवनी जाने के लिए जयदेव लॉन के सामने खड़े होकर बस का इंतजार कर रहा था। इस दौरान शशि जे पानी पीने सड़क पार कर एक किराना दुकान गया। यहां से लौटते वक्त सड़क पार करते वक्त उसे सिवनी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल शशि जे की मौत हो गई।
 

Created On :   30 Dec 2020 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story