दुबई लौटे पांच युवक संक्रमित, ओमिक्रॉन की जांच के पुणे भेजे जाएंगे सैंपल

Five youths returned to Dubai are corona infected
दुबई लौटे पांच युवक संक्रमित, ओमिक्रॉन की जांच के पुणे भेजे जाएंगे सैंपल
नागपुर दुबई लौटे पांच युवक संक्रमित, ओमिक्रॉन की जांच के पुणे भेजे जाएंगे सैंपल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रविवार को दुबई से लौटे पांच युवक कोरोना बाधित पाए गए हैं। विदेश यात्रा कर लौटने के कारण उनके स्वैब सैंपल पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु प्रयोगशाला (एनआईवी) में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जानेवाले हैं। रिपोर्ट आने में एक हफ्ते का समय लगेगा। सभी बाधितों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उनका उपचार शुरु है।

हफ्तेभर में मिलेगी रिपोर्ट

दुनियाभर में इस समय कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दहशत फैला रखी है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार के निर्देशानुसार राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिये है। वहीं जिले में कोरोना बाधितों की संख्या हर रोज बढ़ने से फिर एक बार प्रशासन की चिंता बढ़ चुकी है। रविवार को दुबई से लौटे 5 युवक कोरोनाबाधित पाए गए है। उन्हें कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन की बाधा तो नहीं हुई, यह जानने के लिए उनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए एनआईवी पुणे भेजे जानेवाले है।

पांच में से दो जिले के बाहर के

सरकार के निर्देशानुसार ओमिक्रॉन को देखते हुए विदेश से लौटनेवाले यात्रियों की विमानतल पर आरटीपीसीआर जांच करवाना अनिवार्य है। मनपा द्वारा नागपुर के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर जांच की जा रही है। रविवार को जांच के दौरान दुबई से लौटे 5 युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इनमें मानेवाड़ा का 19 वर्षीय युवक, मोतीबाग का 18 वर्षीय युवक, कामठी का 31 वर्षीय युवक, गोंदिया जिले के तिरोड़ा निवासी 28 वर्षीय युवक व ब्रह्मपुराी निवासी 36 वर्षीय व्यक्ति का समावेश हैं। बताया जाता है कि पांचों युवक शारजाह से सीधे विमान से नागपुर विमानतल पर पहुंचे थे। कोरोना पॉजिटिव होने से सोमवार को उनका एक स्वैब सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए एनआईवी पुणे भेजा जानेवाला है। इसकी रिपोर्ट एक हफ्ते में मिलेगी। रिपोर्ट मिलनेपर बाधितों को डेल्टा, डेल्टा प्लस, ओमिक्रॉन आदि होने की पुष्टि होगी। इस समय एम्स में डॉक्टरों की निगरानी में उपचार शुरु है।

8 कोरोना पॉजिटिव में 2 को आेमिक्रॉन, 6 की रिपोर्ट का इंतजार

जिले में पहला ओमिक्रॉन पॉजिटिव होने की पुष्टि 12 दिसंबर को हुई थी। दिघोरी निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति 5 दिसंबर को पश्चिम अफ्रीका के बुर्किना फासो शहर से नागपुर लौटा था। उसकी विमानतल पर आरटीपीसीआर जांच की गई थी। वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उसे एम्स में रखा गया था। उसका स्वैब सैंपल पुणे की एनआईवी में भेजा गया था। 12 दिसंबर को उसकी रिपोर्ट में ओमिक्रॉन पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। इसके 20 दिन बाद ओमिक्रॉन का दूसरा मरीज मिला था। 18 दिसंबर को दुबई से लौटा नरेंद्रनगर निवासी युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इस युवक का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए एनआईवी पुणे भेजा गया था। 23 दिसंबर को युवक ओमिक्रॉन पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। 17 दिसंबर को लंदन से दिल्ली विमानतल और बाद में नागपुर पहुंची महिला की आरटीपीसीआर जांच की गई थी। उस समय उसकी रिपोर्ट निगेटिव थी। महिला को गृह विलगीकरण में रखा गया था। 23 दिसंबर को उसकी दूसरीबार जांच करनेपर वह कोरोना पॉजिटिव निकली। इस महिला के सैंपल पुणे एनआईवी भेजा गया है। प्रशासन को उसकी रिपोर्ट नहीं मिली है। इस तरह अब तक विदेश से लौटे कुल 8 लोग कोरोना पॉजिटिव और उनमें से 2 लोग ओमिक्रॉन पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। 6 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट आने पर ही कोरोना के वेरिएंट का पता चलेगा।

Created On :   26 Dec 2021 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story