- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- डैम का पानी गांव में घुसने से बाढ़,...
डैम का पानी गांव में घुसने से बाढ़, रेस्क्यू आपरेशन चलाकर ग्रामीणों को बाहर निकाला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर जिला के कुही तहसील अंतर्गत खराड़ा गांववासियों को बाढ़ की चपेट में आने से बचा लिया गया है। गोसीखुर्द डैम का पानी छोड़ने से गांव में पानी घुस गया था। वेलतुर पुलिस की मदद से राज्य आपातकालीन दल ने तीन दिनों तक गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी गांववासियों को सकुशल बाहर निकाला।
चारों तरफ से घिरा गांव
गत दिनों हुई बारिश के कारण गोसीखुर्द डैम का जलस्तर बढ़ गया था। इस कारण 29 अगस्त को डैम का पानी छोड़ा गया था। पानी छोड़ने के पूर्व जिन गांवों को इससे खतरा था, उन्हें प्रशासन ने सतर्क रहने के लिए कहा था। मगर जलस्तर इतना बढ़ गया था कि पानी ने कुही तहसील के वेलतुर पुलिस थाना अंतर्गत खराड़ा गांव को चारों तरफ से घेर लिया था। घरों में पानी घुस गया। यह गांव पुनर्वसित है। इसके बावजूद 21 परिवारों ने अभी तक गांव नहीं छोड़ा है।
22 परिवारों के 61 लोग बचाए गए
गांव बाढ़ की चपेट में आने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। नागपुर से राज्य आपातकालीन दल टीम नंबर-1 को भेजा गया था। उमरेड एवं कुही तहसील के उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, वेलतुर थाने के थानेदार प्रमोद लोखंडे, उपनिरीक्षक राधेलाल मड़ावी, मनोज मोहोड अपनी टीम के 21 कर्मचारियों के साथ गांव में पहुंचे। टीम ने फ्लड वॉटर रेस्क्यू ऑपरेशन तीन दिनों तक गांव में चलाया। टीम के प्रभारी सहायक समादेशक एस.डी. कराले के मार्गदर्शन में चले इस ऑपरेशन में 22 परिवारों के 61 महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग, जानवरों को सकुशल नाव से बाहर निकाला गया है।
Created On :   3 Sept 2018 5:57 PM IST