- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- भारी बारिश से जलमग्न हुआ वर्धा, 6...
भारी बारिश से जलमग्न हुआ वर्धा, 6 गांवों का संपर्क टूटा
डिजिटल डेस्क, वर्धा। पांच घंटे लगातार हुई बारिश के चलते वर्धा जिले के कुछ गांवों को संपर्क टूट गया। पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण लोग रास्ता पार नहीं कर पाए। तहसील के मालेगांव काली, जसापुर, किन्हाला, नरसिंहपुर, नगडगांव तथा रानवाडी परिसर में शुक्रवार सुबह 6 बजे से लेकर 11 बजे तक धुआंधार बारिश हुई। इस दौरान सारवाडी, जसापुर, किन्हाला गांव के समीप पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण 6 गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
कारंजा में विद्यार्थियों व मालेगांव काली स्थित दीपा देवनांद धुर्वे नामक गर्भवती महिला को एम्बुलेंस से सारवाडी अस्पताल ले जाते समय काफी परेशानी हुई। सरकारी एम्बुलेन्स गांव में नही पहुंच पायी। जिस कारण परिवारजनों को निजी वाहन कर दूसरे मार्ग से करीब 50 किमी का सफर तय कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाना पड़ा। जिला परिषद स्कूल के शिक्षक भी समय पर स्कूल नही पहुंच सके। सुबह 11 बजे तक पुल के दोनों तरफ काफी भीड़ थी।
Created On :   16 Sept 2017 11:43 PM IST