शुरू होगा फ्लोराइड एप्लीकेशन प्रोजेक्ट

Fluoride application project will start
शुरू होगा फ्लोराइड एप्लीकेशन प्रोजेक्ट
नागपुर शुरू होगा फ्लोराइड एप्लीकेशन प्रोजेक्ट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दांतों की सुरक्षा के लिए फ्लोराइड एप्लीकेशन प्रोजेक्ट की जल्द शुरुआत करने का आश्वासन जिला परिषद के सीईओ योगेश कुंभेजकर ने दिया। मंगलवार को शासकीय दंत महाविद्यालय व अस्पताल में बच्चों के लिए ‘पिट एंड फिशर सीलेंट’ मुहिम का उद्घाटन हुआ। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य मुहिम चलाई जा रही है। मुहिम अंतर्गत राष्ट्रीय मौखिक कार्यक्रम में जिला परिषद नागपुर, शासकीय दंत महाविद्यालय और सर्वोपचार अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में ‘पिट एंड फिशर सीलेंट’ मुहिम का शुभारंभ जिला परिषद के सीईओ कुंभेजकर ने किया।  
750 से अधिक बच्चों को मिलेगा लाभ

इस अवसर पर प्रमुख अतिथि जिला शल्य चिकित्सक डॉ. देवेंद्र पातुरकर व जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकर, दंत महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अभय दातारकर, सामाजिक दंतशास्त्र विभाग के प्रमुख डॉ. वैभव कारेमोरे व बाल दंत रोग विभाग के प्रमुख डॉ. रितेश कलस्कर, जिला मौखिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दानिश इकबाल उपस्थित थे। कार्यक्रम मंे डॉ. सेलेाकर ने कहा कि,  मुहिम अंतर्गत अधिकाधिक बच्चों को लाभ देने का प्रयास किया जाएगा। फिलहाल 750 से अधिक बच्चों को उपचार का लाभ मिलने वाला है। उपस्थित अतिथियों के हाथों बच्चों को डेंटल हाइजिन किट्स वितरित की गई। संचालन सहयोगी प्रा. डॉ. शिल्पा वहेकर ने और आभार प्रदर्शन डॉ. कारेमोरे ने किया। सफलतार्थ डॉ. सुरेंद्र बाहितवार, डॉ. सचिन खत्री, डॉ. महेश सानप, डॉ. नुपुर निनावे, डॉ. राकेश बहादुरे आदि ने परिश्रम किया। 

 

Created On :   15 Dec 2021 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story