नागपुर रेलवे स्टेशन पर शीघ्र बनेगा FOB, जुड़ेंगे आठों प्लेटफार्म

FOB build at Nagpur railway station soon, join eight platforms
नागपुर रेलवे स्टेशन पर शीघ्र बनेगा FOB, जुड़ेंगे आठों प्लेटफार्म
नागपुर रेलवे स्टेशन पर शीघ्र बनेगा FOB, जुड़ेंगे आठों प्लेटफार्म

डिजिटल डेस्क, नागपुर । नागपुर रेलवे स्टेशन पर शीघ्र ही नया एफओबी बनने जा रहा है जिससे आठों प्लेटफार्म जुड़ेंगे। प्रशासन जल्द ही नागपुर रेलवे स्टेशन पर आठों प्लेटफॉर्म को जोड़नेवाला एफओबी बनाने की तैयारी कर रहा है। इस प्रस्तावित एफओबी में लिफ्ट और एस्कलेटर की भी सुविधा दी जाएगी। दरअसल, यह फैसला उन अशक्त यात्रियों को देखते हुए लिया गया है, जो बगैर व्हीलचेयर वहां पहुंच नहीं सकते या जिन्हें स्टेशन पार करने में दिक्कत होती है। रेलवे से सफर करने वाले ऐसे यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है लिहाजा रेलवे ने अशक्त यात्रियों के लिए इस तरह की सुविधा देने की तैयारी की है।

व्हीलचेयर से 8वें प्लेटफार्म पर जाना संभव नहीं
उल्लेखनीय है कि फिलहाल यहां एफओबी प्लेटफॉर्म नंबर 7 तक ही सीधे जुड़ी हुई है। प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर जाने के लिए कनेक्टिंग रूट है लेकिन प्लेटफार्म 8 पर उतरने के लिए रैम्प नहीं है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने यह सुविधा देने का फैसला लिया है। 

बैटरी कार सेवा पूरी तरह बंद 
नागपुर रेलवे स्टेशन में बैटरी कार सेवा पूरी तरह बंद कर दी गई है। पहले तो बैटरी चार्जिंग स्टेशन नहीं होने से सेवाएं प्रभावित होती रहीं, लेकिन बाद में सेफ्टी से जुड़े सवालों को लेकर इन बैटरी कारों का संचालन ठंडे बस्ते में पहुंच गया। अब नए बैटरी कार प्लेयर लाने की प्लानिंग की जा रही थी। लेकिन इन बड़ी बैटरी कारों के साथ परेशानी यह थी कि एफओबी पर टर्निंग ले पाना इनका आसान नहीं था। इसलिए इसे नकार दिया गया था। अब विभागीय सूत्रों की मानें तो छोटे आकार की बैटरी कार लाने पर विचार किया जा रहा है। नई बैटरी कार के साथ यदि एफओबी नागपुर रेलवे स्टेशन पर लग जाता है तो शारीरिक रुप से कमजोर व विकलांग यात्रियों और उनके परिजनों को सुविधा हो सकेगी। ट्रेन तक वे आसानी से पहुंच सकेंगे।
 

Created On :   19 March 2018 1:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story