- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पानी पर फोकस, तेज गति से काम करेगा...
पानी पर फोकस, तेज गति से काम करेगा प्रशासन : मुद्गल

डिजिटल डेस्क,नागपुर। जिलाधीश अश्विन मुदगल ने पानी व जलस्रोतों पर फोकस करते हुए दावा किया कि जिला प्रशासन तेज गति से काम करने के साथ ही सरकार का हर कार्यक्रम व अभियान समय पर पूरा करेगा। किसानों को राहत पहुंचाने के लिए बोंड इल्ली का इलाज गुजरात पैटर्न पर किया जाएगा। जिलाधीश का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए श्री मुद्गल ने दावा किया कि विशेषकर ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या खड़ी न हो, इसलिए जलस्रोतों पर फोकस किया जाएगा। चौराई बांध से सीमित जलापूर्ति को देखते हुए पेंच प्रोजेक्ट एरिया में जलयुक्त शिवार योजना व ड्रेनेज लाइन के काम किए जाएंगे।
किसानों के लिए पूरी सुविधा
मुद्गल ने कहा कि 15 जून से 15 जुलाई तक खरीब की बुआई को देखते हुए किसानों को खाद, बीज, कीटनाशक व कर्ज उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी। आेलावृष्टि से किसानों का नुकसाान हुआ है, इसके लिए उन्हें फसल बीमा योजना का लाभ देने का प्रयास जारी है। फसल बीमा का लाभ देने से बच रहे कंपनी के प्रतिनिधियों को बुलाकर जवाब मांगा जाएगा। खेत तालाबों का अनुदान मिलने में होनेवाली देरी को कम करने के लिए कृषि अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
किसानों को बुलाकर उनकी समस्या भी जानी जाएगी। खेत तालाबों के अनुदान के लिए किसानों को अधिकारियों के पास चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जलयुक्त शिवार के लिए निधि की कमी नहीं है। बोंड इल्ली के प्रादुर्भाव से बचने के लिए किसानों को नीम का तेल व नीम के पत्तों का इस्तेमाल बुआई के 100 दिन बाद करना चाहिए। इस अवसर पर निवासी उपजिलाधीश रवींद्र खजांजी, परिविक्षाधीन अधिकारी डा. इंदुरानी जाखड व जिला सूचना अधिकारी अनिल गडेकर उपस्थित थे।
1000 गांवों में होगा मृदा परीक्षण
गत वर्ष 899 गांवों में मृदा टेस्ट हुई है। 1000 गांवों में इस बार मृदा टेस्ट होगी। संबंधित किसानों को जमीन का हेल्थ कार्ड दिया जाएगा। साथ ही इस जमीन पर कौन सी खेती किस तरह करनी है, इसकी भी जानकारी दी जाएगी। ग्रामीण इलाके के लोगों की मूलभूत सुविधाआें का ध्यान रखा जाएगा। किसानों को बोगस खाद, बीज देने के आरोप में कृषि विभाग ने जिन 248 कंपनियों को काली सूची में डाला है, उसकी सूची कृषि विभाग से मांगी जाएगी। कृषि विभाग के उड़न दस्ते इन बोगस कंपनियों पर नजर रखेंगे।
नरखेड़ में वाटर कप
जिलाधीश मुद्गल ने कहा कि जलसंधारण व जलयुक्त शिवार के तहत जिले के नरखेड़ में वाटर कप शुरू किया गया है। 17-18 गांवों में अच्छे काम चल रहे हैं। उसे आैर सहायता दी जाएगी, ताकि वाटर कंजर्वेशन को बढ़ावा मिल सके। यह काम दीर्घकालीन स्वरूप में करना है। सातारा में यह प्रयोग सफल हुआ था।
दूर होगी प्री आईएएस सेंटर की समस्या
जीरो माइल स्थित प्री आईएएस सेंटर में जारी समस्या खत्म की जाएगी। यहां पढ़ रहे विद्यार्थियों को वाई-फाई, शुद्ध पानी, बिजली व अन्य सुविधाआें से वंचित रखने की शिकायत पर ध्यान खींचने के बाद जिलाधीश ने कहा कि इसे गंभीरता से लिया जाएगा आैर इस संबंध में सेंटर के निदेशक से चर्चा कर समस्या का हल निकाला जाएगा।
Created On :   26 April 2018 12:48 PM IST