- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बीमारियों की रोकथाम के लिए रिमोट...
बीमारियों की रोकथाम के लिए रिमोट गाड़ियों से फॉगिंग...सभी जोन में रोगनाशक छिड़काव
डिजिटल डेस्क, नागपुर । डेंगू, मलेरिया जैसे रोगों को फैलानेवाले कीट, मच्छरों की रोकथाम के लिए रोगनाशक के छिड़काव की व्यवस्था जोन स्तर पर की जा रही है। सभी जोन में स्वतंत्र कीटनाशक छिड़काव गाड़ी उपलब्ध रहेगी। मनपा के मलेरिया व हाथीरोग विभाग के माध्यम से 5 गाड़ियां मनपा की सेवा में शामिल की गई हैं। सोमवार को महापौर संदीप जोशी ने इन गाड़ियों का हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण किया।
सत्तापक्ष नेता संदीप जाधव, स्वास्थ्य समिति के सभापति वीरेंद्र कुकरेजा, नगरसेवक हरीश दिकोंडवार, अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, स्वास्थ्य उपसंचालक भावना सोनकुसले, मलेरिया व हाथीरोग अधिकारी जयश्री थोटे, हाथीराेग अधिकारी दीपाली नासरे उपस्थित थे। डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया जैसे रोगों से बचाव के लिए मनपा की ओर से विविध बस्तियों में कीटनाशक छिड़काव किया जाता है। घनी बस्तियों में छोटी मशीन से छिड़काव किया जाता है। बड़ी बस्तियों में छिड़काव के लिए गाड़ियां लाई गई हैं। दो जोन में एक गाड़ी से छिड़काव होगा। रिमोट गाड़ी :छिड़काव गाड़ियां रिमोट से संचालित होंगी। इंडो फॉग के सहयोग से गाड़ियां रिमोट से नियंत्रित की जाएंगी। मशीन चलाने के लिए अलग से कर्मचारी की आवश्यकता नहीं रहेगी। वाहन चालक रिमोट से मशीन चलाएंगे। मशीन की क्षमता 130 लीटर डीजल व 6 लीटर पेट्रोल की है।
सभापतियों के विभागों का आवंटन लंबित
करीब ढाई साल से जिला परिषद प्रशासक के भरोसे है, लेकिन जल्द ही प्रशासक से मुक्ति मिल सकती है। सभापतियों को विभाग भी जल्द बंटने की उम्मीद जताई जा रही है। जिला परिषद की आमसभा 17 फरवरी को होने जा रही है। इस सभा में ही पदाधिकारियों के विभागों की घोषणा हो सकती है। अब सभी का ध्यान आमसभा पर है। आमसभा में सभापति तापेश्वर वैद्य, भारती पाटील व उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे के विभागों की घोषणा होगी। फिलहाल तापेश्वर वैद्य कृषि व भारती पाटील शिक्षा सभापति के कक्ष में बैठ रहे हैं। माना जा रहा है कि, दोनों के विभाग तय कर दिए गए हैं। कुंभारे को स्वास्थ्य व निर्माण कार्य विभाग दिया जा सकता है। जिप की आमसभा नहीं होने के कारण कई कार्य लंबित पड़े हैं। चुनाव आचार संहिता के पहले लंबित कार्यों को विशेष प्राथमिकता के साथ मंजूरी मिलेगी। जिप में 9 विषय समितियां हैं। समाज कल्याण, महिला व बालकल्याण विषय सभापति तय हुए हैं। जलापूर्ति विषय समिति अध्यक्ष व स्वास्थ्य, निर्माण कार्य समिति उपाध्यक्ष के पास रहेगी। पशुसंवर्धन, कृषि, शिक्षा व वित्त समिति का निर्णय अभी घोषित नहीं हुआ है।
Created On :   11 Feb 2020 11:33 AM IST