अन्य महानगरों में भी महामेट्रो के कार्यों का अनुकरण करें -दुबे

Follow the works of Mahametro in other metros too - Dubey
अन्य महानगरों में भी महामेट्रो के कार्यों का अनुकरण करें -दुबे
नागपुर अन्य महानगरों में भी महामेट्रो के कार्यों का अनुकरण करें -दुबे

डिजिटल डेस्क, नागपुर. महामेट्रो द्वारा विविध परियोजना को बेहतर तरीके से लागू किया जा रहा है। इन परियोजनाओं की शुरुआत में किए गए उपाय बेहद परिणामकारक रहे हैं। अन्य महानगरों में भी महामेट्रो के कार्यों का अनुकरण किया जाना चाहिए। यह बात आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार व महामेट्रो के निदेशक श्याम दुबे ने किया।  शुक्रवार को नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के कार्यों का जायजा लेने पहुंचे श्याम दुबे का महामेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. बृजेश दीक्षित द्वारा मेट्रो भवन में स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ. दीक्षित ने श्याम दुबे को महामेट्रो की नागपुर और पुणे रेल परियोजना की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बताया कि नाशिक मेट्रो का कार्यान्वयन नियो महामेट्रो द्वारा किया जा रहा है। सेंट्रल रोड फंड परियोजना के तहत नई मुंबई, में सिडको मेट्रो रेल परियोजना की डाक्यूमेंट्री के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर मेट्रो के परियोजना निदेशक महेश कुमार, परिचालन निदेशक सुनील माथुर,  स्ट्रेटेजिक  प्लानिंग निदेशक अनिल कोकाटे,  वित्त विभाग के हरिंदर पांडे व अन्य वरिष्ठ अधिकारी प्रमुखता से उपस्थित थे। पुणे मेट्रो रेल परियोजना के संचालन निदेशक अतुल गाडगिल, प्रणाली और संचालन निदेशक विनोद अग्रवाल, बंगलुरु मेट्रो रेल परियोजना के निदेशक ढोके वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए।

 मेट्रो ट्रेन में यात्रा का लिया आनंद 

श्याम दुबे द्वारा जीरो माइल सीताबर्डी इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो ट्रेन में यात्रा का आनंद लिया गया। उन्हाेंने जीरो माइल फ्रीडम पार्क/ मेट्रो स्टेशन, फुटाला झील में दर्शक गैलरी का अवलोकन कर मेट्रो स्टेशनों और आसपास के क्षेत्र में महामेट्रो द्वारा उपलब्ध कराए गए वाणिज्यिक क्षेत्र, संपत्ति विकासकार्य का भी निरीक्षण किया तथा इनकी अनुशंसा की।

Created On :   23 July 2022 11:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story