कुकिंग ऑइल पैकिंग प्लांट में खाद्य विभाग की दबिश, जब्त किए तेल के सैंपल, कार्रवाई से हड़कंप

Food departments raid at the cooking oil packing plant, seized oil samples, stirred by action
कुकिंग ऑइल पैकिंग प्लांट में खाद्य विभाग की दबिश, जब्त किए तेल के सैंपल, कार्रवाई से हड़कंप
कुकिंग ऑइल पैकिंग प्लांट में खाद्य विभाग की दबिश, जब्त किए तेल के सैंपल, कार्रवाई से हड़कंप


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। खाद्य सामग्री में मिलावट रोकने चलाए जा रहे अभियान के तहत परासिया में गुरुवार को ऑइल पैकिंग प्लांट में प्रशासन ने दबिश दी। प्लांट में प्रशासन और खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई की। इस दौरान प्लांट में रखे स्टॉक के सैंपल जांच के लिए जब्त किए गए। जिन्हें जांच के लिए भोपाल लैब भेजे जाएंगे।
परासिया एसडीएम मनोज कुमार प्रजापति और एसडीओ-पुलिस अनिल शुक्ला सहित खाद्य निरीक्षक मीना कुम्हरे ने रेलवे स्टेशन-चौकी मोहल्ला रोड पर स्थित एक कुकिंग ऑइल पैकिंग प्लांट में दबिश दी। यहां खाद्य तेल को प्लास्टिक की कुप्पियों और बॉटल में पैक किया जा रहा था। सप्लाई के लिए तैयार तेल कुप्पियों और बॉटल में पैकिंग बैच नम्बर, पैकिंग डेट, एक्सपायरी डेट सहित सेलटैक्स नम्बर अंकित नहीं था। जिसे शासन और उपभोक्ताओं से जानकारी छिपाने की श्रेणी में शामिल मानते है। जांच कार्रवाई के दौरान पैकिंग प्लांट संचालक मुकेश गोयल और प्रीतम गोयल मौजूद रहे।
मिठाइयां और नमकीन के भी लिए सैम्पल-
अधिकारियों की टीम ने स्टेशन रोड परासिया में स्थित राजेश स्वीट्स मार्ट और बालाजी मिष्ठान सहित अन्य दुकानों से मिठाई और नमकीन के नमूने लिए। खाद्य सामग्री विक्रेताओं की दुकानों में देर शाम तक टीम जांच में जुटी रही।
क्या कहते हैं अधिकारी-
यह रुटीन जांच कार्रवाई है। जिसमें स्टॉक की जांच जारी है। अलग-अलग ड्रम, पीपे, कुप्पियों और बॉटल में भरे तेल के सैंपल लिए गए है। जांच के लिए भोपाल लैब भेजे जाएंगे। जांच रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
मनोज प्रजापति, एसडीएम परासिया
- कुकिंग ऑइल पैकिंग प्लांट में कुप्पियों और बोतलों मेंं जो पर्ची चिपकी थी, उन पर बैच नम्बर, पैकिंग डेट, एक्सपायरी डेट सहित सेलटैक्स नम्बर अंकित नहीं था। जिसको लेकर भी नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
मीना कुम्हरे, खाद्य निरीक्षक

Created On :   28 Jan 2021 10:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story