- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- चार दशक से काबिजों को नहीं मिले...
चार दशक से काबिजों को नहीं मिले वनाधिकार के पट्टे

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जन सुनवाई में मंगलवार को कलेक्टर वंदना वैद्य ने जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याएं सुनीं और समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में तहसील जयसिंहनगर अंतर्गत ग्राम बरना के ग्रामीणों ने आवेदन में बताया कि उन्हें वनाधिकार पट्टे से वंचित रखा गया है।
लालमन केवट व अन्य लोगों ने बताया कि 40 से अधिक वर्ष से काबिज हम लोगों को वन भूमि वीट लखनपुर में पट्टा प्रदान किया जाए। इसी प्रकार ग्राम पिपरिया निवासी राजकुमार चौधरी ने आवेदन दिया कि उसकी पुस्तैनी कब्जे की जमीन का पट्टा बनाने के लिए पटवारी द्वारा 10 हजार रुपयों की मांग की जा रही है। मोहम्म्द मतीउल्ला खान निवासी वार्ड नंबर 3 मौलाना आजाद स्कूल के पीछे सोहागपुर ने बताया कि सार्वजनिक मार्ग में पानी की निकासी नहीं होने से नाली का पानी भरा हुआ है। कई बार नगर में आवेदन किया परन्तु कोई कार्यवाही नही की गई।
Created On :   2 Nov 2022 2:15 PM IST












