संपत्ति हड़पने बेटी ने मां को खिला दी नींद की गोलियां, मौत

For Property-grabbing daughter fed her sleeping pills to her mother, died
संपत्ति हड़पने बेटी ने मां को खिला दी नींद की गोलियां, मौत
संपत्ति हड़पने बेटी ने मां को खिला दी नींद की गोलियां, मौत

डिजिटल डेस्क, पुणे। संपत्ति के लिए बेटी ने अपनी बीमार मां को नींद की ज्यादा गोलियां दे दी, जिसमें उसकी मां की मौत हो गई। यह मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने बेटी पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि 48 वर्षीय महिला पर फरासखाना पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। उसके खिलाफ भाई आनंद श्रावणकुमार पटेल ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार आनंद की मां शारदाबेन पटेल बीमार थीं, इसलिए उसकी बहन ने उन्हें 18 अगस्त को अस्पताल भर्ती कराया। उस समय बहन ने किसी भी परिजन को मां से मिलने नहीं दिया। भाई तक को भी मिलने नहीं दिया।

22 अगस्त को बहन मां को अहमदाबाद लेकर गईं और वहां सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उनका निधन हो गया। उसकी मां के पास 60 लाख रूपये और संपत्ति के कुछ शेयर हैं, जिस हथियाने के मकसद से अहमदाबाद यात्रा के दौरान बहन ने मां को नींद की गोलियां खिलाई, इसके बाद भाई आनंद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी।

Created On :   13 Oct 2019 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story