- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- समृद्धि एक्सप्रेस- वे के लिए कोरिया...
समृद्धि एक्सप्रेस- वे के लिए कोरिया से मिलेगी मदद : CM फडणवीस

डिजिटल डेस्क,नागपुर। कोरिया सरकार के वित्तमंत्री की देश के वित्तमंत्री के साथ बैठक हुई थी जिसमें समृध्दि महामार्ग के लिए द्वीपक्षीय फंडिंग को लेकर करार किया गया है। इस फंडिंग के माध्यम से समृध्दि एक्सप्रेस वे को तुरंत मान्यता दी गई है। इसमें कोरियन सरकार ने भारत को 10 मिलियन डॉलर की सहायता दी है। यह लोन बिल्कुल कम ब्याज दर पर लिया जा रहा है। मेट्रो के ट्रायल रन के मौके पर सीएम फडणवीस ने बताया कि कोरिया के सियोल और बुसान के बीच एक्सप्रेस वे को तैयार करने वाली कंपनी एक्सप्रेस-वे कॉर्पोरेशन और LH कोरिया के साथ मिलकर एक स्पेशल पर्पज विहिकल तैयार कर इस प्रस्ताव को मान्यता दी गई है। इसे लेकर करार भी किया गया है। समृध्दि महामार्ग का काम 52 प्रतिशत काम पूरा हो गया है और इसे पूरा करने के लिए फिलहाल कोरिया का लोन सबसे सस्ता लग रहा है, इसलिए उसे पाने पर पूरा ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
फडणवीस ने आगे बताया कि इससे नागपुर– मुंबई समृध्दि एक्सप्रेस वे के लिए निधि के आभाव की समस्या खत्म हो जाएगी। इस कम्प्युनिकेशन एक्सप्रेस वे का उपयोग नागपुर में लॉजिस्टिक उद्योग को बढ़ाने में किया जाएगा। मुंबई के JNPT बंदरगाह (जहां देश का 70 फीसदी कार्गो ट्रैफिक नियंत्रित किया जाता है) को GST लागू होने के बाद से नागपुर को लॉजिस्टिक हब के रूप में देखा जा रहा है। इसलिए यह करार समृध्दि मार्ग को बनाने और विदर्भ और मराठवाड़ा में समृध्दि लाने में कारगर साबित होगा। इसलिए लॉजिस्टिक्स को लेकर कोरियन से लेकर सिंगापुरियन तक की रुचि है।
चांग ली एयरपोर्ट से मिलेगी मदद
सिंगापुर में दुनिया का सबसे बेहतरीन चांग ली एयरपोर्ट है। यह एयरपोर्ट पूना में बनाए जा रहे नए एयरपोर्ट को स्पेशल पर्पज विहिकल के मार्फत बनाने में मदद करेगा। चांग ली एयरपोर्ट वालों को कार्गो का बेहतरीन अनुभव होने के कारण उन्हें नागपुर कार्गो और एयरपोर्ट विकास के लिए मदद करने के निवेदन को तत्वत: मान्यता दी गई है।
एल्फिंस्टन FOB दुर्घटना से सबक
एल्फिंस्टन FOB घटना के मद्देनजर एलिवेटेड कॉरि़डोर बनाने का निर्णय लिया गया है जिससे भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी। इसी तरह सिंगापुर की फ्लैगशिप कम्पनी सुवर्णजेरॉम के साथ करार होने वाला है। वह NMRDA योजना में मदद करेगी। इसी तरह सिंगापुर और महाराष्ट्र की इकोनॉमिक काउंसिल तैयार की है। उसमें वहां के ट्रेड एंड कॉमर्स मिनिस्टर ईश्वरन प्रमुख होंगे। इन सारे कार्यों में सिंगापुर हमारी मदद करेगा। इसी तरह FTWZ (फ्री ट्रेड वेयर हाउसिंग जोन) को लेकर भी एक चर्चा हुई है जिसे तत्वत: मान्यता प्रदान की गई है। इससे वेअर हाउसिंग और लॉजिस्टिक्स को लेकर भी एक बड़ा फायदा मिलेगा। इसका बड़ा लाभ नागपुर को मिलेगा।
Created On :   1 Oct 2017 10:50 AM IST