गरीबों के लिए 64 बिल्डिंगों में बन रहे हैं 2.374 फ्लैट, 2 अक्टूबर को देने की तैयारी

गरीबों के लिए 64 बिल्डिंगों में बन रहे हैं 2.374 फ्लैट,  2 अक्टूबर को देने की तैयारी
गरीबों के लिए 64 बिल्डिंगों में बन रहे हैं 2.374 फ्लैट, 2 अक्टूबर को देने की तैयारी

डिजिटल डेस्क,नागपुर। 64 बिल्डिंग में 2,374 फ्लैट का निर्माण कार्य स्पीड से चल रहा है। इस साल 2 अक्टूबर को फ्लैट गरीबों को देने की तैयारी है। NIT नागपुर सुधार प्रन्यास  सभापति डा. दीपक म्हैसेकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मौजा तरोडी (खुर्द) व मौजा वाठोडा में बनाए जा रहे फ्लैटों का निरीक्षण किया आैर तय समय में निर्माणकार्य पूरा करने के निर्देश ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों को दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को फ्लैट दिए जाएंगे। 

15 महीने में पूरा करने के हैं निर्देश
योजना के तहत मौजा तरोडी में 23.5 एकड जगह पर 64 इमारतें बनाई जाएंगी। इन इमारतों में 2,374 फ्लैट होंगे। इमारत की ऊंचाई जी प्लस फोर है। 15 महीने में निर्माणकार्य पूरा करना है। नासुप्र सभापति का मानस 2 अक्टूबर को करीब 1000 फ्लैट का वितरण करने का है। एक फ्लैट की कीमत 7 लाख 50 हजार है आैर सरकार की तरफ से ढाई लाख का अनुदान दिया जाएगा। लाभार्थी को केवल 5 लाख रुपए देने पड़ेंगे। एक फ्लैट में बेडरुम, किचन, हाल व प्रसाधनगृह (टायलेट-बाथरुम) रहेगा। यह फ्लैट सर्व सुविधायुक्त रहेगा। जैसे स्टार्म वॉटर ड्रेन, सीवर  लाइन, सड़क, सोसायटी कायार्लय, कंपाउंड वाल, रुफ सोलर पॉवर, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम होगा। 

सभापति ने किया निरीक्षण
मौजा वाठोडा श्रीकृष्णनगर में  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जारी निर्माणकार्य का भी निरीक्षण किया। निर्माणकार्य का जायजा लेने के साथ ही एक महीने में सैंपल फ्लैट तैयार करने के निर्देश ठेकेदार को दिए। यहां जी प्लस फोर की सात इमारतों में 264 फ्लैट का निर्माण होगा। 6 इमारतों का काम तेजी से चल रहा है। 13 दिसंबर को निर्माणकार्य का शुरुआत हुई आैर 15 महीने में काम पूरा हेागा। तरोड़ी व वाठोडा प्रकल्प से आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। यहां भी सर्वसुविधायुक्त फ्लैट बनेंगे। फ्लैट में बेडरूम, किचन, हाल व प्रसाधनगृह रहेगा। सभापति डा. म्हैसेकर के साथ दैारे में कार्यकारी अधिकारी प्रशांत भांडारकर, कार्यकारी अभियंता (प्रकल्प) पांगृत बालपांडे व अधिकारी शामिल थे। 

Created On :   19 Jan 2018 1:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story