दो हजार के लिए वृद्ध माँ से मारपीट कर दाँत तोड़ा -चाकू चमकाकर जान से मारने की धमकी दी 

For two thousand, the old mother was beaten and smashed her teeth - threatened to kill her by flashing a knife
दो हजार के लिए वृद्ध माँ से मारपीट कर दाँत तोड़ा -चाकू चमकाकर जान से मारने की धमकी दी 
दो हजार के लिए वृद्ध माँ से मारपीट कर दाँत तोड़ा -चाकू चमकाकर जान से मारने की धमकी दी 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र स्थित जयप्रकाश नगर में रहने वाली 61 वर्षीय महिला ने थाने पहुँचकर अपने बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीडि़त महिला का कहना था कि उसके बेटे ने उससे 2 हजार रुपये की माँग की, रुपये नहीं होने की बात कहने पर उसने गाली-गलौज कर मारपीट करते हुए दाँत तोड़ दिया। मारपीट करने के बाद उसने चाकू निकाला और अपनी माँ को धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी।
आधी रात को किया हमला 
   सूत्रों के अनुसार जयप्रकाश नगर निवासी निर्मला ओझा ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीती रात 12 बजे के करीब वह घर पर अकेली थी। उसी दौरान उसका बेटा चंद्रकांत आया और 2 हजार रुपये की माँग करने लगा। उसने बेटे से कहा कि उसके पास पैसा नहीं है तो उसने गाली-गलौज कर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान उसने मारपीट करते हुए माँ का दाँत तोड़ दिया। मारपीट करने के बाद आरोपी पुत्र ने चाकू चमकाते हुए अपनी माँ को जान से मारने की धमकी दी और भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पुत्र की तलाश शुरू कर दी है। 
 

Created On :   2 Dec 2019 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story