- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विदेशी महिला ने दी आत्महत्या करने...
विदेशी महिला ने दी आत्महत्या करने की धमकी, रेप के आरोपी इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी की मांग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस इंस्पेक्टर पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली 35 वर्षीय उजबेक महिला ने धमकी दी है कि अगर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह आत्महत्या कर लेगी। महिला ने अपनी मांग से जुड़ी तख्ती गले में लटकाकर मुंबई पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर नाराजगी जताई। महिला ने आला पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी मांगें उनके सामने रखी। मूल रूस से उजबेकिस्तान की रहने वाली महिला ने भानुदास उर्फ अनिल जाधव नाम के इंस्पेक्टर पर बलात्कार के आरोप में मुंबई के चेंबूर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। महिला का यह भी आरोप है कि जाधव ने उसके सामने पुणे के पारली इलाके में स्थित अपने फार्महाउस में दो लोगों की हत्या कर शव ठिकाने में लगा दिया था लेकिन जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दावा किया है कि मामले में ऐसे कोई तथ्य नहीं मिले हैं। लेकिन महिला का आरोप है कि जांच अधिकारी आरोपी को बचा रहे हैं और जांच के दौरान पक्षपात कर रहे हैं। बता दें कि पिंपरी चिंचवड इलाके में तैनात आरोपी इंस्पेक्टर फिलहाल घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़े जाने के बाद निलंबित है। महिला के मुताबिक वह साल 2004 में जाधव से उस वक्त मिली थी जब वह अपने वीजा की अवधि बढ़ाने की कोशिश कर रही थी। इसके बाद जाधव ने कई बार उसके साथ बलात्कार किया।
Created On :   31 Oct 2019 10:07 PM IST