वन विभाग ने माना-नाग नाले में मगरमच्छ है

Forest department admitted - there is crocodile in Nag Nala
वन विभाग ने माना-नाग नाले में मगरमच्छ है
नागपुर वन विभाग ने माना-नाग नाले में मगरमच्छ है

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आखिरकार वन विभाग ने भी नाले में मगरमच्छ के अस्तित्व को मान लिया है। शनिवार को नागपुर शहर के मोक्षधाम घाट पुलिया के पास  मगरमच्छ होने की आशंका जताते हुए विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। हालांकि इस सूचना फलक ने लोगों को और भी ज्यादा यहां आकर्षित करना शुरू कर दिया है। अब प्रति दिन लोगों का यहां जमावड़ा हो रहा है। भीड़ को देखते हुए यह स्पॉट किसी चिड़ियाघर से कम नहीं लग रहा है।

रोज लग रही भीड़

मोक्षधाम के पास धंतोली पुलिया पर मगरमच्छ देखने वालों की भीड़ लग रही है। प्रति दिन यहां बड़ी संख्या में लोग घंटों खड़े रहते हैं। इससे एक ओर ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर नाले के नजदीक लोगों के पहुंचने से अनहोनी की आशंका पैदा हो रही है। 

वीडियो वायरल होने पर जागा विभाग

पहली बार पत्रकार सहनिवास के पास लगभग 2 महीने पहले पहली बार किसी ने मगरमच्छ को देखा था। वीडियो वायरल होते ही वनविभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर सर्चिंग की थी, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा था। इसके बाद मामला पूरी तरह से ठंडे बस्ते में जाते दिखा, लेकिन इसके बाद दिसंबर महीने में 8 दिन पहले मोक्षधाम घाट के बाहर मगरमच्छ देखने की चर्चा जोरों पर रही। इसका भी वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद वन विभाग को आखिरकार संज्ञान लेना ही पड़ा। मगरमच्छ देखने के लिए लोग जिस तरह नाले के समीप जा रहे हैं, उससे अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में वन विभाग ने लोगों को नाले से दूर रखने के लिए सूचना फलक लगा दिया हैं। मतलब नाले में मगरमच्छ है, वन विभाग ने इसे मानते हुए नाले से दूर रहने की चेतावनी दी है। 

 

Created On :   19 Dec 2021 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story