पेंगोलिन के स्किन स्केल की तस्करी, तीन आरोपी रंगेहाथ पकड़े गए

Forest Department arrested 3 accused while smuggling skin scale of pangolin
पेंगोलिन के स्किन स्केल की तस्करी, तीन आरोपी रंगेहाथ पकड़े गए
पेंच वन विभाग की कार्रवाई पेंगोलिन के स्किन स्केल की तस्करी, तीन आरोपी रंगेहाथ पकड़े गए

डिजिटल डेस्क, नागपुर. पेंगोलिन के स्किन स्केल की तस्करी करते नागपुर वन विभाग ने चंद्रपुर वन विभाग के सहयोग से 3 आरोपि को धरदबोचा। कार्रवाई पवनी में एनएच-7 हाईवे पर की गई। आरोपियों के कब्जे से ढाई किलो पेंगोलिन के स्किन स्केल मिली हैं। जिसे वह खरीद-बेच रहे थे। कार्रवाई उपवनसंरक्षक डॉ. भारतसिंह हाडा के नेतृत्व में की गई।  नागपुर वन विभाग की टीम को जानकारी मिली थी कि, पेंगोलिन के स्किन स्कैल की तस्करी हो रही है। इसके लिए एक टीम गठित की गई। पेंच वन्यजीव टीम की मदद से छापामार कार्रवाई कर आरोपी प्रभाकर भीमराव मरस्कोले (64), शालीराम बबन इद्रपाची (45), सुखदेव गंगाधर जाधव (28), सभी निवासी रामटेक को पकड़ा। आरोपियों से पूछताछ जारी है। 

अंधश्रध्दा के कारण होती है तस्करी  अधिकारियों के अनुसार कई लोग अंधश्रधा के बलि चढ़कर वन्यजीवों को मारते हैं। बाघ व तेंदुए के नाखून, मूंछें काली पूजा में इस्तेमाल की जाती हैं। इसी तरह पेंगोलिन की स्किन स्केल को भी धनवर्षा से जोड़ा जाता है। इससे आयुर्वेदिक औषधि भी बनाने की बात कही जाती है। इसकी खरीदी-बिक्री लाखों रुपए में की जाती है। 

 

Created On :   18 Feb 2022 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story