वन विभाग ने जब्त किया 800 मीटर तार और 2 होल्डर, 22 गांवों में जांच

Forest department seized 800 meter wire, 2 holders, investigation in 22 villages
वन विभाग ने जब्त किया 800 मीटर तार और 2 होल्डर, 22 गांवों में जांच
अवैध शिकार का संदेह वन विभाग ने जब्त किया 800 मीटर तार और 2 होल्डर, 22 गांवों में जांच

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लगातार हो रहे अवैध शिकार को देखते हुए वन विभाग सतर्क हो गया है। शनिवार को पेंच व्याघ्र प्रकल्प अंतर्गत पवनी यूसी रेंज में एंटी स्नेयर व एंटी इलेक्ट्रॉक्यूशन मुहिम चलाकर 22 गांवों की जांच की गई। इसमें दो लोगों के पास 8 सौ मीटर तार व 3 होल्डर मिले हैं। जिसका उपयोग अवैध शिकार के लिए उपयोग होने का संदेह है। फिलहाल वन विभाग आरोपियों से पूछताछ कर रहा है। गत कुछ दिनों से पेंच व्याघ्र प्रकल्प अंतर्गत लगातार अवैध शिकार के मामले सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए मुहिम चलाकर वन विभाग ने गांव-गांव जाकर खेती व कृषि फार्म की जांच की है। इसमें एमएन बागमारे व अंबाला नामक व्यक्ति के फार्म हाउस परिसर में 800 मीटर तार व 3 होल्डर मिले हैं, जिसे जब्त कर लिया गया है। यह तार उन्होंने अपने फार्म में क्यों रखे, इस बारे में जांच-पड़ताल शुरू है। 

Created On :   30 Jan 2022 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story