- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बीमार तेंदुए को नहीं बचा पाया वन...
बीमार तेंदुए को नहीं बचा पाया वन अमला, उपचार के दौरान मौत
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/चौरई। पेंच नेशनल पार्क के बफर जोन में शामिल साजपानी के जंगलों में बेहोशी की हालत में मिले तेंदुआ की उपचार के दौरान मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर वन अमले द्वारा तेंदुआ को जाल में लपेट कर कुम्भपानी ले जाया गया था। जहां उसका उपचार किया गया, लेकिन कमजोरी के कारण वह बच नहीं पाया। कम्भपानी रेंजर मार्तण्ड मरावी ने बताया कि गुरुवार दोपहर को साजपानी के पास एक तेंदुआ मिलने की सूचना मिली थी। वन विभाग की टीम यहां पहुंची तो तेंदुआ बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। जिसके बाद रेस्क्यू टीम द्वारा जाल डालकर तेंदुआ को कुम्भपानी में ले जाकर उसका उपचार करवाया गया। रेस्क्यू टीम के मुताबिक लंग्स खराब होने के कारण तेंदुआ पिछले कुछ समय से खाने पीने में असमर्थ था। कमजोर हो जाने से वह बच नहीं पाया। वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में डॉ. अखिलेश मिश्रा द्वारा पोष्टमार्टम किया गया। जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।
बफर जोन में लगातार बढ़ रहे वन्यप्राणी
पेंच नेशनल पार्क का बफर जोन चौरई के ग्रामीण क्षेत्रों तक हैं। यहां तक जंगल फैला हुआ हैं। बफर जोन में लगातार वन्यप्राणियों की संख्या भी बढ़ते जा रही हैं। लेकिन वन अमला सजगता से मॉनिटरिंग नहीं कर पा रहा हैं।
Created On :   27 Jan 2022 10:47 PM IST