अब वन विभाग को एक क्लिक पर आरोपियों की जानकारी मिलेगी

Formation of Wildlife Crime Cell - Now Forest Department will get the information of the accused on a single click
अब वन विभाग को एक क्लिक पर आरोपियों की जानकारी मिलेगी
वाइल्ड लाइफ क्राइम सेल का गठन अब वन विभाग को एक क्लिक पर आरोपियों की जानकारी मिलेगी

निज संवाददाता | नागपुर.  अब वन विभाग में वाइल्ड लाइफ क्राइम सेल बनाया जा रहा है, जिसके माध्यम से वन विभाग से जुड़ी सभी आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। आरोपियों का रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। आनेवाले समय में कोई भी वन अपराध होता है, तो संबंधित आरोपियों में से किसी ने पहले वन अपराध किया है, तो विभाग को उसकी पूरी जानकारी स्क्रीन पर मिल जाएगी। इससे उन्हें पकड़ने और सजा सुनाने में आसानी होगी।वन विभाग ने डब्ल्यूसीसी सेल तैयार किया है, जो केवल वन अपराधों पर नजर रखेगा। क्राइम सेल के अंतर्गत एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूरे राज्य की जानकारी इसमें दर्ज की जाएगी। ऐसे में आनेवाले समय में किसी भी तरह का कोई अपराध होता है, तो आरोपी का नाम सॉफ्टवेयर में दर्ज हो जाएगा। एक क्लिक पर आरोपियों द्वारा इससे पहले कहां अपराध किया गया था, कितने अपराध दर्ज है, किसके साथ मिलकर अपराध किया है, कहां-कहां पर वारदात को अंजाम दिया गया है आदि जानकारी सामने आ जाएगी। इससे पुराने आरोपियों और उनसे जुड़े अन्य आरोपियों को पकड़ना और भी आसान हो जाएगा। फिलहाल सॉफ्टवेयर में डाटा फीड करने की प्रक्रिया शुरू है। जल्द ही यह वन विभाग के लिए अहम साबित होगा।

दूसरी जगह अपराध नहीं

वन अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वन में होने वाला अपराध उसी जगह तक सीमित रहता है। पुलिस और वन विभाग द्वारा कार्रवाई करने के बाद आरोपी सजा काटकर बाहर निकल जाता है, लेकिन उसके बारे में जानकारी केवल उसी क्षेत्र के वन विभाग को रहती है। ऐसे में वह दूसरी जगह पर वन अपराध करते रहता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। 
 


 

Created On :   25 Nov 2021 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story