योजनाओं का नाम बदलकर गुमराह कर रही सरकार, भाजपा पर बरसे कमलनाथ

Former central minister Kamal Nath targets PM and CM
योजनाओं का नाम बदलकर गुमराह कर रही सरकार, भाजपा पर बरसे कमलनाथ
योजनाओं का नाम बदलकर गुमराह कर रही सरकार, भाजपा पर बरसे कमलनाथ

डिजिटल डेस्क छिंदवाडा।  जिले के सांसद एवं पूर्व केंद्रीयमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को संतरांचल क्षेत्र सहित चार ब्लाकों में चार जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने प्रदेश एवं केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों पर भाजपा को घेरते हुए किसानों, नौजवानों व मजदूरों के हक और हितों की बात की। ग्राम थोटामाल में कमलनाथ ने पुर्नवास और विस्थापन के नाम पर डूब क्षेत्र के किसानों के लिए कहा कि जिले के लिए इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि खेत हमारे गए, जमीन हमारी गई और जब पानी आया तो वह महाराष्ट्र को दिया जा रहा है। इतना ही नहीं अपने हिस्से के पानी को जब किसान उपयोग में लाना चाह रहा है तो उसके मोटर पंप जब्त किए जा रहे हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी से जिला व प्रदेश का हर नौजवान हताश है।
योजनाएं कांग्रेस की, श्रेय भाजपा ले रही खेत हमारा, जमीन हमारी, दे रहे महाराष्ट्र को पानी ; जनसभाओं में भाजपा पर बरसे कमलनाथ
खापरखेड़ा में  कहा कि जिले में हो रहे विकास कार्यो के प्रचार-प्रसार में भाजपा फोटो लगाने की होड़ में लगी है। जबकि उक्त विकास कार्य मेरे द्वारा स्वीकृत कराए गए हं, हद तो तब होती है जब मेरी सांसद निधि के कार्यों को भी भाजपा अपना विकास बताने लगती है। सभा पूर्व कमलनाथ ने एलकापार, तिनखेड़ा, साईखेड़ा के ग्राम कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा कर संगठन को सक्रिय बनाने को कहा।   
भाजपा सरकार से किसान परेशान
ग्राम घुडनख़ापा में कमलनाथ कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों का हित किया है। भाजपा की सरकारें आते ही किसानों की परेशानी बढ़ गई। किसान कर्ज के बोझ में है, वहीं भाजपा सरकार किसानों को संवारने के बजाय उन पर कार्रवाई कर रही है। फसलों के भाव बढ़ाने कोई नई नीति नही ला रही है।कमलनाथ ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी से जिला व प्रदेश का हर नौजवान हताश है।

 

Created On :   13 Dec 2017 1:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story