पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अचानक रोक दिया काफिला

Former Chief Minister Uma Bharti suddenly stopped the convoy
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अचानक रोक दिया काफिला
पिपला में शराब दुकान पर भगवा झंडा देखकर हुई नाराज पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अचानक रोक दिया काफिला


छिंदवाड़ा/सौंसर। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सोमवार को जाम सावली मंदिर हनुमान जी के दर्शन करने पहुंची। मंदिर से पांढुर्ना की ओर जाते समय पिपलानारायणवार में उन्होंने अपना वाहन अचानक रुकवा दिया और वे शराब दुकान के सामने पहुंच गई। शराब दुकान पर भगवा ध्वज देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे ऐसे अपवित्र स्थानों पर लगे भगवा ध्वज निकाल दें।
से निकल कर पांढुर्ना की और प्रवास के दौरान पिपलानारायणवार नगर से एक किमी आगे निकल जाने में बाद उमा भारती फिर पिपला लौट आई और सडक़ किनारें से लगी देशी शराब दुकान के सामने वाहन रोकर कर निचे उतरी। यहां शराब दुकान के सामने भगवा झंडा देख कर नारजगी जताते हुए कहा की यह ठीक नहीं है इसे निकाले।
मिली जानकारी के अनुसार उमा भारती नागपुर आई थी भोपाल लौटते समय उन्होंनेे जाम सावली होते हुए पांढुर्ना जाने का निर्णय लिया। दोपहर 12 बजे उन्होंने जाम सावली में हनुमान मंदिर के दर्शन किए। यहां से वे पांढुर्ना के लिए निकली। पिपला नारायणवार में शराब दुकान परिसर में लगे भगवा ध्वज को देखकर वे रुक गई। यहां मौजूद नागरिकों ने बताया कि नगर के सार्वजनिक स्थल पर स्थित शराब दुकान को हटाने वे निरंतर मांग कर रहे हंै लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। उमा भारती ने भी कहा कि नगर के बीच शराब दुकान नहीं होनी चाहिए। इस पर उन्होंने काफिले के साथ चले रहे फालो वाहन में मौजूद लोधीखेड़ा टीआई दीपक डेहरिया से कहा कि उनकी बात को वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा दे।

Created On :   20 Jun 2022 11:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story