- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पूर्व पालकमंत्री के बेटे की मित्रों...
पूर्व पालकमंत्री के बेटे की मित्रों के साथ फार्म हाऊस पर पार्टी, पुलिस ने समझाइश देकर छोड़ा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पूर्व पालकमंत्री के बेटे को हिंगना क्षेत्र के जुनेवानी गांव में एक फार्म हाउस पर दोस्तों के साथ पार्टी मनाते गांव के लोगों ने देखा। पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई। पुलिस को जैसे ही यह बात पता चला कि पार्टी मनानेवालों में पूर्व पालकमंत्री का बेटा भी शामिल है। पुलिस ने सभी युवकों की समझाइश दे छोड़ दिया। सूत्रों के अनुसार पूर्व पालकमंत्री का बेटा अपने मित्रों के साथ जुनेवानी गांव में एक रिश्तेदार के फार्म हाउस पर पार्टी मनाने गया था। कोरोना के चलते गांव के कुछ लोगों ने फार्म हाउस परिसर में युवकों की भीड़ देखी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। हिंगना थाने की पुलिस फार्म हाऊस पर पहुंची। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि उन युवकों में पूर्व पालकमंत्री का बेटा है तो पुलिस ने सभी को फटकार लगाकर ले गई। उसके बाद उन्हें छोड़ने की खबर है। चर्चा है कि राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस ने बिना कार्रवाई के सभी को छोड़ दिया। इस बात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। जब से लॉक डाउन शुरू है तब से यह सभी युवक अपने घर में थे। वह फार्म हाउस में कौन सी पार्टी मना रहे थे। इस बारे में भी कुछ पता नहीं चल पाया है।
सारीन दुर्गे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हिंगना थाना के मुताबिक पूर्व पालकमंत्री का बेटा अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ जुनावानी गांव के फार्म हाउस में आया था। यह फार्म हाउस उसके रिश्तेदार का है। गांव के लोगों ने यहां पर कुछ लोगों को देखा तो वह घबराकर ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया। उसके बाद हिंगना पुलिस ने वहां पहुंचकर छानबीन की। उसके बाद उन्हें अपने घरों में रहने की सलाह देकर उन्हें छोड़ दिया। वह घूमते नहीं मिले, वह फार्म हाउस के अंदर ही थे। पार्टी जैसा कुछ दिखाई नहीं दिया था।
Created On :   12 April 2020 5:37 PM IST