सेक्सुअल हरासमेंट के आरोप में फंसे यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर

Former pro-vice-chancellor and dean booked for sexual harassment
सेक्सुअल हरासमेंट के आरोप में फंसे यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर
सेक्सुअल हरासमेंट के आरोप में फंसे यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  यूनिवर्सिटी की महिला अधिष्ठाता राजश्री वैष्णव और पूर्व प्र-कुलगुरु डॉ. गौरीशंकर  पाराशर सेक्सुअल हरासमेंट के आरोप में फंस गए हैं।   छात्रा ने दोनों पर गंभीर आरोप लगाया है कि उसका सेक्सुअल हरासमेंट हुआ है। विरोध करने पर छात्रा को फेल करने की धमकी भी दी गई। अंबाझरी थाने में अधिष्ठाता और पूर्व प्र-कुलगुरु के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता 28 वर्षीय विवाहिता है। वर्ष 2015 में उसने एमएड के लिए यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था।

मार्गदर्शन के लिए जाती थी राजश्री के पास
यूनिवर्सिटी की ओर से  छात्रा को पढ़ाने और मार्गदर्शन के लिए अधिष्ठाता इंटरडिसिप्लिनरी शाखा एवं हिंदी की विभाग प्रमुख राजश्री वैष्णव (52) को नियुक्त किया गया था। इस कारण छात्रा पढ़ाई में मार्गदर्शन हासिल करने के लिए हमेशा राजश्री के संपर्क में आती रही। छात्रा ने दर्ज शिकायत में कहा है कि वह जब-जब राजश्री के कक्ष में गई, तब-तब वहां पूर्व प्र-कुलगुरु गौरीशंकर पाराशर ही बैठे हुए दिखे। हालांकि राजश्री ने छात्रा का पराशर से परिचय भी करा दिया था। 

छात्रा को जानता तक नहीं
मैं नागपुर विश्वविद्यालय से वर्ष 2013 से अलग हो गया हूं। तब से मुंबई में हूं, नागपुर विवि में आना-जाना तक नहीं है। जिस छात्रा ने शिकायत की है, मैं उसे जानता तक नहीं हूं। रविवार को इस मामले की जानकारी मिली तो स्तब्ध हूं। मैं इस शिकायत को पूरी तरह निराधार मानता हूं। यह मेरे खिलाफ षड्यंत्र है, यूनिवर्सिटी की राजनीति इतने निचले स्तर तक गिर जाएगी, कभी सोचा नहीं था। 
- डॉ.गौरीशंकर पाराशर, पूर्व प्र-कुलगुरु नागपुर यूनिवर्सिटी

हद कर दी राजश्री ने 
2 जुलाई 2016 को राजश्री ने छात्रा को डॉ. पाराशर के पास सोफे पर जाकर बैठने का निर्देश दिया। साथ में यह भी कहा कि डॉ. पाराशर को खुश कर देने से तुम्हारी बाकी की पढ़ाई हम सब संभाल लेेंगे, मगर छात्रा ने ऐसा करने से मना कर दिया। छात्रा के विरोध को देखते हुए उसे राजश्री ने विद्यापीठ में टिकने न देने की चेतावनी भी दी थी। आखिरकार छात्रा फेल हो ही गई। घटित प्रकरण में छात्रा का यह भी आरोप है कि 2 जुलाई 2016 से 17 फरवरी 2018 तक दोनों ने उससे अश्लील बर्ताव किया, जिससे प्रकरण चर्चा का विषय बना हुआ है। उपनिरीक्षक आर.मेश्राम ने प्रकरण दर्ज किया है। अभी तक दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच महिला अधिकारी उपनिरीक्षक शेख को सौंपी गई है। 

Created On :   5 March 2018 12:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story