मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर हुए विभिन्न आयोजन, दिखी प्रदेश की संस्कृति

Foundation Day of mp is celebrated in all the state
मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर हुए विभिन्न आयोजन, दिखी प्रदेश की संस्कृति
मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर हुए विभिन्न आयोजन, दिखी प्रदेश की संस्कृति

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मप्र. के स्थापना दिवस पर पूरे प्रदेश में बुधवार 1 नवंबर को भिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अलग-अलग जगहों पर आयोजित किए गए समारोह में प्रदेश की संस्कृति की झलक दिखाई गई। ऐसे ही कार्यक्रम प्रदेश के छिंदवाड़ा में भी हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने ध्वज वंदन करके की। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया। इसके अलावा मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और विकास पर केंद्रित एक टेलीफिल्म दिखाई गई। कार्यक्रम के समापन पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 

बच्चों ने बांधा समां, मिला सम्मान 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति दी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करनी वाली संस्थाएं शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बालाजी पब्लिक स्कूल, संत जोसफ स्कूल और कैलाश नगर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में जिले से सहभागिता करने पर उमा इवनाती, कुमारी आरती, आयुषी मालवी और शगुफ्ता खान को सम्मानित किया गया। 

अधिकारी- कर्मचारी सम्मानित 

जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रभारी मंत्री गौरीशंकर बिसेन द्वारा सम्मानित किया गया। प्रभारी मंत्री द्वारा सहायक संचालक पशु चिकित्सा डॉ.अभिषेक शुक्ला, शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ.एस.भगत, डॉ. एम.के.सोनी, अध्यापक सुरेश जजावरा, शिक्षक रत्नाकर कोल्हे, संगीत शिक्षक शेखर सरदेशपांडे और श्रीमती सुषमा साहू, जिला आबकारी अधिकारी दीपम रायचुरा, लिपिक बहादुर सिंह बैस, भृत्य देवीराम परतेती और रामकिशन सनोडिया, तहसीलदार सुधीर जैन, सहायक उप निरीक्षक  रामराज्य सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक सायबर सेल  सुबोध मालवी, आरक्षक  आदित्य रघुवंशी, उप निरीक्षक कीर्ति भदोरिया, प्रधान आरक्षक अहफाज हुसैन और अजीम खान, प्रभारी अधीक्षक  ललित ग्वालवंशी,  डाटा एंट्री ऑपरटेर  पूनमचंद डेहरिया और जिला आपूर्ति अधिकारी  नुजहत बकाई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ये कार्यक्रम भी हुए

स्थापना दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में न्याय पाने के समान अधिकार से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में डीडीसी कॉलेज के प्राचार्य शालेम अल्बर्ट, मुख्य वक्ता श्यामलराव, भूतपूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ ठाकुर, शिक्षिका ऊषा करमेले, श्रद्धा बघेल, श्रीमति मधु तिमोथी, क्षमावाणी जैन आदि उपस्थित थे। 

Created On :   1 Nov 2017 6:04 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story