दैनिक भास्कर हिंदी: पालघर साधुहत्या कांड के चार आरोपियों को मिली जमानत 

November 3rd, 2020

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पालघर में भीड़ द्वारा साधुओं की हत्या मामले में एक विशेष अदालत ने चार आरोपियों को जमानत प्रदान की है। चारों आरोपियों को  न्यायाधीश पी पी जाधव ने 15 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत प्रदान की है। जिन आरोपियों को जमानत  दी गई है उनके नाम नीतिन जाधव, लक्ष्मण जाधव, मनोज जाधव व रूपजी  है। जमानत पाने वाले ये पहले आरोपी है। गौरतलब है कि 16 अप्रैल 2020 को पालघर में भीड़ की हिंसा के दौरान दो साधुओं व एक ड्राइवर की मौत का मामला सामने आया था। इस मामले में  200 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। 
 

खबरें और भी हैं...