पालघर साधुहत्या कांड के चार आरोपियों को मिली जमानत 

Four accused got bail in Palghar Sadhu killed case
पालघर साधुहत्या कांड के चार आरोपियों को मिली जमानत 
पालघर साधुहत्या कांड के चार आरोपियों को मिली जमानत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पालघर में भीड़ द्वारा साधुओं की हत्या मामले में एक विशेष अदालत ने चार आरोपियों को जमानत प्रदान की है। चारों आरोपियों को  न्यायाधीश पी पी जाधव ने 15 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत प्रदान की है। जिन आरोपियों को जमानत  दी गई है उनके नाम नीतिन जाधव, लक्ष्मण जाधव, मनोज जाधव व रूपजी  है। जमानत पाने वाले ये पहले आरोपी है। गौरतलब है कि 16 अप्रैल 2020 को पालघर में भीड़ की हिंसा के दौरान दो साधुओं व एक ड्राइवर की मौत का मामला सामने आया था। इस मामले में  200 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। 
 

Created On :   3 Nov 2020 8:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story