चार क्रेसर सील, खनिज स्टॉक किया जब्त

Four cressor seals, mineral stock seized
 चार क्रेसर सील, खनिज स्टॉक किया जब्त
 चार क्रेसर सील, खनिज स्टॉक किया जब्त

कलेक्टर द्वारा लीज निरस्त किए जाने के बाद खनिज निरीक्षकों ने की कार्रवाई, डोलामाइट-कोल स्टॉक भी किया जब्त
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा बुधवार को 16 स्टोन क्रेशरों की लीज निरस्त किए जाने के बाद शुक्रवार को खनिज विभाग ने चार क्रेसर सील कर दिए हैंं। जिले के अलग-अलग विकासखंडों में देर शाम तक खनिज विभाग की कार्रवाई जारी थी। क्रेसर सील किए जाने के अलावा खनिज विभाग के दल ने डोलामाइट और कोल स्टॉक भी जब्त कर लिए हैं।
कलेक्टर की कार्रवाई के बाद शुक्रवार सुबह से सक्रिय हुए खनिज विभाग के दल ने जिले के ग्राम भजिया, जमुनियाभूरा, जोगीवारा और बांका स्टोन क्रेशर को सील करने की प्रक्रिया शुरु कर दी थी। अब आगामी आदेश तक यहां पर उत्खनन सहित क्रेशर कार्य नहीं हो पाएगा। सीलिंग की कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग के दल ने मौके पर मौजूद सभी स्टोन क्रेशरों का स्टॉक भी अपने कब्जे में ले लिया है। पंचनामा तैयार करते हुए खनिज विभाग की टीम ने क्रेशरों के सामने नोटिस चस्पा कर दिया। शनिवार को छिंदवाड़ा, चौरई, बिछुआ और मोहखेड़ में कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में खनिज निरीक्षक विवेकानंद तिवारी, स्वाति ठाकुर और महेश नगपुरे शामिल थे।
डोलामाइट और कोल स्टॉक पर भी कार्रवाई
खनिज विभाग की टीम ने डोलामाइट और कोल स्टॉक भी जब्त कर लिए है। स्टोन क्रेशरों के साथ-साथ कलेक्टर श्री सुमन द्वारा डोलामाइट और मैगनीज की पांच खदानों के भंडारण की अनुमति भी निरस्त कर दी थी। शुक्रवार को मौके पर पहुंचे खनिज दल ने यहां भी सीलिंग की कार्रवाई की है और भंडारण स्थल पर मौजूद स्टॉक को अपने कब्जे में ले लिया।
क्या था मामला...
एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने पर खनिज विभाग द्वारा पिछले दिनों तीन दर्जन स्टोन क्रेशर संचालकों को नोटिस जारी किया गया था। जिसमें तय समय पर स्टोन क्रेशर संचालकों को सभी कमियां पूरी करने के निर्देश दिए थे, लेकिन 16 स्टोन क्रेशर संचालकों ने न तो नोटिस का जवाब दिया और न ही कमियों को पूरा करने की कोशिश की। जिसके बाद कलेक्टर ने इनकी लीज निरस्त कर दी थी।
इनका कहना है...
- लीज निरस्ती की कार्रवाई के बाद शुक्रवार को चार क्रेशर सील कर दिए गए हैं। शनिवार को भी कार्रवाई जारी रहेगी। डोलामाइट और मैगनीज के स्टॉक भी जब्त कर लिए गए हैं।
-मनीष पालेवार जिला खनिज अधिकारी
 

Created On :   23 Jan 2021 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story