चार दिन बाद सरकारी गाेदाम में पहुंचा जब्त किया गया राशन

Four days later, the seized ration reached government storage
चार दिन बाद सरकारी गाेदाम में पहुंचा जब्त किया गया राशन
चार दिन बाद सरकारी गाेदाम में पहुंचा जब्त किया गया राशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बुधवार देर रात पुलिस विभाग तथा तहसील कार्यालय द्वारा घोरपड़ रोड, येरखेड़ा स्थित एक मकान पर छापा मारकर करीब 84 क्विंटल गेहूं व चावल सरकारी अनाज जब्त किया गया था। बुधवार से लेकर शनिवार तक यह माल घटनास्थल पर ही पड़ा रहा। मामला उजागर होने के चार दिन बाद शनिवार को सारा माल सरकारी गोदाम में स्थानांतरित किया गया। बता दे कि, राष्ट्रीय महामार्ग स्थित नया पुलिस थाना अंतर्गत घोरपड़ रोड, येरखेड़ा के एक मकान में सरकारी अनाज का बड़ा स्टॉक छुपाकर रखने की गुप्त सूचना तहसीलदार और संबंधित विभाग के अधिकारियों को मिली थी। इसके आधार पर बुधवार देर रात उक्त मकान पर छापा मारकर तकरीबन 84 क्विंटल सरकारी गेहूं व चावल के बोरे जब्त किए गए।

उसी प्रकार कारोबार में लिप्त एक ट्रक सहित कुल 6 लाख 18 हजार 500 रुपए का माल पुलिस ने जब्त किया है। सूत्रों के मुताबिक राशन दुकानों तक पहुंचने वाला अनाज पहले सरकारी गोदाम, फिर राशन दुकानों तक पहुंचाता है। इस बीच माल राशन दुकानों में न पहुंचते हुए कालाबाजारी करनेवालों के गोदाम में पहुंच जाता है। यह सिलसिला पिछले काफी दिनों से शहर में चल रहा है। हाल ही में अन्न व खाद्य आपूर्ति विभाग ने शहर के सुनील अग्रवाल नामक शख्स को पकड़ा था। इसके बाद सरकारी अनाज की कालाबाजारी करने वालों में खलबली मची हुई थी।

बुधवार को हुई कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है कि, कामठी में बड़े पैमाने पर सरकारी अनाज की कालाबाजारी जारी है। शनिवार को मामले की जांच कर रहे पुलिस निरीक्षक वानखेड़े तथा तहसीलदार बालासाहब टेढे और अन्न आपूर्ति विभाग के निरीक्षण अधिकारी संदीप शिंदे की देखरेख में सारा माल घटनास्थल से उठाकर सरकारी गोदाम में पहुंचाया गया। लेकिन अभी तक इस मामले में किसी भी व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं की गई। 

 

Created On :   3 Jun 2018 4:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story