नायलॉन मांजे से 4 के गले कटे, एक की हालत गंभीर, दौड़भाग में सिर, पैर और हाथ चोट लगने से 7 जख्मी

Four injured and one severely injured with the nylon kite flying thread
नायलॉन मांजे से 4 के गले कटे, एक की हालत गंभीर, दौड़भाग में सिर, पैर और हाथ चोट लगने से 7 जख्मी
नायलॉन मांजे से 4 के गले कटे, एक की हालत गंभीर, दौड़भाग में सिर, पैर और हाथ चोट लगने से 7 जख्मी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का जश्न शहर में 11 लोगों की जान पर बन आया। एक व्यक्ति का गला कट जाने से गंभीर जख्मी हो गया। वहीं अन्य 3 लोगों के गले में सामान्य चोट लगी है। पतंगबाजी में भागदौड़ से 7 जख्मी हो गए। गंभीर रूप से जख्मी हुए सारंग बालपांडे और विशाल नेटके का शक्करदार स्थित डॉ. गिल्लुरकर अस्पताल में उपचार चल रहा है। जख्मी हुए 5 लोगों को शासकीय मेडिकल अस्पताल तथा 4 को इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सालय (मेयो) में उपचार के लिए ले जाया गया।

बाल बाल बचे सारंग
सारंग बालपांडे हिंगना स्थित एक कंपनी में नौकरी करते हैं। ड्यूटी पर जाने के लिए अपने घर हुडकेश्वर से सुबह 9 बजे मोटरसाइकिल से निकले। हेलमेट पहनकर मांजे से बचने के लिए गले में रूमाल लपेट लिया था। घर से चंद दूर राजापेठ बस स्टैंड पर पहुंचे ही थे की गले में मांजा लटक गया। जैसे ही उन्हें इसका एहसास हुआ, मोटरसाइकिल को ब्रेक लगाकर खड़े हो गए। तब तक मांजा रूमाल से सटकर गले में अंदर तक फंस चुका था। पतंग कटने पर मांजा लूटने वाले उसे खींच रहे थे, जिसके चलते गले में फंसा मांजा गहरा जख्म करता हुआ श्वास नलिका से 4 एमएम दूर तक पहुंच गया। श्वास नलिका से पहले वाली हड्डी तक मांजा पहुंचने से क्षतिग्रस्त होने की जानकारी डॉ. चंद्रशेखर गिल्लुरकर ने दी। उन्होंने बताया कि श्वास नलिका को किसी भी प्रकार का जख्म नहीं हुआ है। जख्म को टांके लगाकर आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टर के अनुसार हालत खतरे से बाहर है। इसी अस्पताल में विशाल नेटके को भरती किया गया है। उनका बाएं हाथ का अंगूठा कट गया है। जख्म गहरा होने से ऑपरेशन करने की सलाह दी गई है। अन्यथा अंगूठा बेकाम हो जाने का खतरा बताया गया है।

मेयो और मेडिकल पहुंचे 9 जख्मी
शासकीय मेडिकल अस्पताल में सोमवार और मंगलवार को पतंगबाजी से जख्मी हुए 5 व्यक्ति का उपचार किया गया। मंगलवार को अस्पताल ले जाए गए सुनील सिंधालिया के गले में मांजा फंसने से जख्म हुए। सुशांत खैरकर का अंगूठा कट जाने से जख्म हो गया। सोमवार को मांजा से अंगूठा कट जाने पर आशुतोष कुकड़े, गले में जख्म होने से सुनीता पारथे और पतंग उड़ाते समय गिर जाने से जख्मी हुए दामोदर शेंडे को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। सभी का उपचार कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सालय (मेयो) में मंगलवार को पतंगबाजी दौरान दौड़भाग में गिरने से जख्मी हुए 3 बच्चों को उपचार के लिए ले जाया गया। सोमवार को अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति का मांजा से गला कटने पर उपचार के लिए लाए जाने की अस्पताल के सूत्रों से जानकारी मिली है। उपचार के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

 


 

Created On :   15 Jan 2019 11:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story