- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Four killed and many injured in bus container truck road accident in singori village maharashtra
दैनिक भास्कर हिंदी: बारातियों से भरी ट्रैवल्स खड़े कंटेनर से भिड़ी, मां-बेटी समेत चार लोगों की मौत , 23 घायल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर - भंडारा महामार्ग पर सिंगोरी गांव के पास शनिवार के तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ। बारातियों से भरी ट्रैवल्स बस खड़े कंटेनर से भीड़ गई। हादसे में मां-बेटी समेत चार रिश्तेदारों की मौत हो गई,जबकि 23 से अधिक बाराती घायल हो गए हैं। उनमें से नौ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे से अफरा-तफरी और तनाव का माहौल रहा। मार्ग का यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित रहा। हादसे की सूचना मिलते ही मौदा थाने की पुलिस सह दल-बल मौके पर पहुंची। घायलों को भंडारा और नागपुर में भर्ती किया गया है।
रामबाग निवासी अमित झिलपे (30 )का शुक्रवार की रात में गोदिंया जिला के तिरोड़ी में विवाह हुआ। इसके लिए दोपहर में ही बाराती और दूल्हा अलग-अलग वाहनों से शादी के लिए रवाना हुए थे। देर रात तक शादी का जश्न चलता रहा। इसके बाद शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात में ही बारातियों को लेकर अर्नव कंपनी की ट्रैवल्स बस क्र.एमएच 31 सीक्यु 8548 नागपुर के लिए रवाना हो गई।
सामना: डोनाल्ड ट्रंप के दौरे से पहले शिवसेना का निशाना, कहा- भारत को भेंट किए कड़वे करेले
इस बीच नागपुर-भंडारा महामार्ग पर मौदा के समीप सिंगोरी गांव के पास नींद की झपकी आने से ट्रैवल्स चालक ने सडक किनारे खड़े कंटेनर क्र.एमएच 49 एटी 3855 को पीछे से टक्कर मारदी। इस भीषण हादसे में दूल्हा अमित की बुआ करूणा उर्फ वंदना विजय खोंडे( 58 ) चंदन नगर निवासी, उसकी मां विशाबाई तुकाराम झिपले (80 ) विश्वकर्मा नगर, आनंद रमेश आठवले (30 ) रामबाग और अन्य एक की मौत हो गई है।
मुंबई: दो गुटों में लड़ाई, 6 लोग घायल, मामल दर्ज
करूणा और आनंद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था,जबकि विशाबाई और अन्य एक व्यक्ति ने भंडारा के अस्पताल में ले जाते वक्त बीच रास्ते में दम तोड़ा। ट्रैवल्स में तीस से ज्यादा बाराती सवार थे। जिसमें बच्चे, बुजुर्ग भी शामिल थे। हादसे के वक्त सभी बाराती नींद के आगोश में थे। इस बीच दोनों वाहनों की भिड़ंत होते ही बाराती एक दूसरे के उपर दब गए। चीख पुकार की आवाज गूंजने लगी थी। इस बीच सकुली गांव के लोगों ने अन्य राहगीरों ने पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला। घायलों में से आधा दर्जन लोगों को भंडारा के सरकारी अस्पताल में भेजा गया,जबकि नौ लोगों को उनकी हालत ज्यादा गंभीर होने से नागपुर के मेडिकल कालेज एवं निजी अस्पताल में भेजा गया है। इस बीच मौका मिलते ही ट्रैवल्स चालक फरार हो गया। उसके खिलाफ मौदा थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र सरकार में शामिल दलों में नहीं है तालमेल-एड आंबेडकर
दैनिक भास्कर हिंदी: खस्ताहाल खजाना : किराए के विमान से काम चलाएगी महाराष्ट्र सरकार
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र भाजपा की कमान चंद्रकांत पाटिल, मंगल प्रभात लोढ़ा को मुंबई की जिम्मेदारी
दैनिक भास्कर हिंदी: मंत्रिमंडल फैसले : भव्य होगा महाराष्ट्र स्थापना महोत्सव, हाजीअली दरगाह का सौंदर्यीकरण, किसानो का कर्ज माफ
दैनिक भास्कर हिंदी: अब महाराष्ट्र में पांच दिन वर्किंग डे, रोज बस 45 मिनट अधिक करना होगा काम