छिंदवाड़ा के समसवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत

Four people died in a road accident in Samoswada
छिंदवाड़ा के समसवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत
छिंदवाड़ा के समसवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/ चौरई। छिंदवाड़ा सिवनी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की सुबह इंडिका कार और ओमनी वाहन की आमने सामने से टक्कर हो गई।हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि 1 ने सिवनी में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मुश्किल से शवों को बाहर निकाला। चौरई पुलिस ने बताया कि शुक्रवार अलसुबह  3: 20 मिनट पर सिवनी की ओर से पेपर लेकर आ रही ओमनी कार को समसवाड़ा के पास छिंदवाड़ा की ओर से आ रही इंडिका कार ने टक्कर मार दी। जिसमें ओमनी एवं इंडिका के दोनों ड्राइवरों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तीन घायलों को 108 की सहायता से सिवनी जिला हॉस्पिटल पहुँचाया गया। जहाँ 2 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में रामरविदास पिता सुकररविदास निवासी झारखंड उम्र 40 वर्ष, सतीश विश्वकर्मा  निवासी सिवनी उम्र लगभग 28 वर्ष और प्रकाश साहू निवासी  उम्र लगभग 35 वर्ष है जबकि सिवनी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सिवनी निवासी वसीम खान की भी मौत हो गई।
-  गाडी को काटकर निकाला शव
दोनों वाहनों की हादसे के समय रफ़्तार काफी तेज थी। 100 से अधिक थी। आमने सामने की टक्कर में ओमनी वाहन के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उसके शव को निकालने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में पुलिस ने वाहन को काटकर चालक प्रकाश साहू को बाहर निकाला।
आधी रात को बाइकों में भिडंत, दो की मौत- यहां उमरिया जिला के मानपुर थाना के सिगुड़ी मोड़ में बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात दो बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक में सवार तीन युवक बुरी तरह घायल हो गये। सिर में गंभीर चोट के चलते दो ने दमतोड़ दिया। जीवित बचे तीसरे युवक को अस्पताल भर्ती कराया गया है। फरियादी के कथन लेते हुए पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस जानकारी अनुसार एक बाइकर में रात दो बजे तीन युवक सवार होकर मानपुर से बिझरिया जा रहे थे। सिगुड़ी मोड़ पर पहुंचते ही तेज रफ्तार बाइक सामने से आ गई। दोनों एक दूसरे को आमने सामने देखने पर दोनों अनियंत्रित होकर टकरा गईं। घटना में मनोज बैगा पिता राम सजीवन (20) निवासी कछौंहा, रामनरेश पिता मुन्न बैगा (25) निवासी बिझरिया वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गये। मौके पर ही दोनों के सिर से लगातार चोट के चलते काफी खून बह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। उपचार के दौरान डॉक्टरी जांच में मनोज व रामनरेश की मृत बताये गये। वहीं सोनू बैगा पिता ललईया (26) निवासी बिझरिया को सिर व पैर में चोट आई है। युवक फिलहाल खतरे से बाहर है। बयान के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 302/17 धारा 279, 337, 304 ए का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

 

Created On :   13 Oct 2017 1:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story