ब्रेनडेड का अंगदान , 4 को मिला जीवनदान, ग्रीन कॉरिडोर से हार्ट पुणे भेजा

Four received life  by donation, heart sent to pune by green corridor
ब्रेनडेड का अंगदान , 4 को मिला जीवनदान, ग्रीन कॉरिडोर से हार्ट पुणे भेजा
ब्रेनडेड का अंगदान , 4 को मिला जीवनदान, ग्रीन कॉरिडोर से हार्ट पुणे भेजा

डिजिटल डेस्क,नागपुर। ब्रेनडेड मरीज के परिजनों के अंगदान के निर्णय ने 4 लोगों को जीवनदान दिया। मेडिकल स्थित ट्रॉमा केयर सेंटर में मरीज के अंगों को निकाला गया। हार्ट पुणे भेजने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। शहर के अन्य अस्पतालों में भर्ती मरीजों को किडनी और लिवर का प्रत्यारोपण किया गया।

परिजनों ने लिया निर्णय 
जानकारी के अनुसार अजनी पुलिस स्टेशन स्थित पार्वती नगर निवासी शरद परतेकी (30) विजया बैंक में काम करते थे। 11 अगस्त को बीड़ में एक्सीडेंट में वह बुरी तरह घायल हो गए। उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो पता चला कि सिर में गंभीर चोट लगी है। उसके बाद मरीज को नागपुर मेडिकल कॉलेज भर्ती किया गया। यहां मरीज को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। काउंसलर प्रार्थना द्विवेदी ने अंगदान की जानकारी घरवालों को दी। इस पर भाई विनोद परतेकी के अलावा रवींद्र, विवेक, सुनील और श्याम ने अंगदान करने का निर्णय लिया। ट्रॉमा केयर सेंटर में ऑर्गन निकालने की प्रक्रिया आरंभ हुई।

हार्ट को पुणे के रुबी हॉस्पिटल भेजने के लिए विमानतल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। इंडिगो के विमान क्रमांक 135 से उसे पुणे भेजा गया। वहीं, लिवर अलेक्सिस हॉस्पिटल को अलॉट किया गया। एक किडनी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल को और दूसरी केयर हॉस्पिटल को अलॉट की गई। कोर्निया मेडिकल के नेत्र विभाग को दिए गए।  मेडिकल अधिष्ठाता डॉ.सजल मित्रा के नेतृत्व में डॉ.नरेश तिरपुणे, जोनल ट्रांसप्लांट को-आर्डिनेशन कमेटी अध्यक्ष डॉ.विभावरी दाणी, सचिव डॉ.रवि वानखेडे आदि डॉक्टरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

25 शेल्टर में मोबाइल चार्जर और टेलीफोन बूथ लगेंगे

आपली बस के शहर में 158 शेल्टर हैं। इनमें से 25 शेल्टर में मोबाइल चार्जर लगाए जाएंगे। टेलीफोन बूथ की भी व्यवस्था की जाएगी। मनपा परिवहन समिति द्वारा यह निर्णय लिए जाने की जानकारी सभापति जितेंद्र (बंटी) कुकड़े ने अपने कक्ष में पत्रकार वार्ता में दी। 

सनी दोओल को सीएनजी बस पसंद

मनपा के परिवहन विभाग ने आपली बस सेवा की डीजल पर चलने वाली पुरानी बस को सीएनजी में परिवर्तन कर पुनर्जीवित किया है। सभापति कुकड़े ने बताया कि सांसद सनी देओल को सीएनजी में परिवर्तित बस पसंद आई। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र गुरुदासपुर में इस प्रकल्प पर काम करने की इच्छा व्यक्त की। मनपा के परिवहन विभाग को इस कार्य में सहयोग करने का अनुरोध किया। सनी देओल ने बसाें का सूक्ष्म निरीक्षण किया। खुद चलाकर भी देखा। 

Created On :   16 Aug 2019 12:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story